Panchak 2021: 26 अगस्त को पंचक हो रहा है समाप्त, अगला पंचक कब से कब तक है, जानें
Panchak 2021: पंचांग के अनुसार 26 अगस्त 2021, गुरुवार को पंचक समाप्त हो रहा है. अगला पंचक कब से कब तक है? जानते हैं.
Panchak 2021: पंचक को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण बताया गया है. पंचक लगने पर शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. मान्यता है कि पंचक में शुभ और महत्वपूर्ण कार्य करने से अशुभ फल प्राप्त होते हैं और कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ता है.
आज पंचक समाप्त हो रहा है
पंचांग के अनुसार अगस्त माह में बीते 22 अगस्त को पंचक लगा था. 26 अगस्त को ये पंचक समाप्त हो रहा है. इस दिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रेवती नक्षत्र है. चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर रहा है. पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को पंचक रात्रि 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा.
सितंबर माह में कब लगेगा पंचक
पंचांग के अनुसार अगला पंचक अब 18 सितंबर 2021, शनिवार को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से आरंभ होगा और 23 सितंबर 2021 को गुरुवार को प्रात: 06 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा.
पंचक कैसा लगता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक तब लगता है जब चन्द्रमा, कुंभ और मीन राशि में गोचर करता है. इसके साथ ही पंचक के दौरान घनिष्ठा से रेवती तक जो पांच नक्षत्र होते हैं, उन्हे पंचक कहा जाता है. ये नक्षत्र घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पंचक में 5 प्रकार के कार्य नहीं माना गया है. इन कार्यों को करने से हानि होती है. ये पांच कार्य हैं, लकड़ी को एकत्र करना, पंलग खरीद कर घर पर लाना या उसका निर्माण कराना, घर की छत का निर्माण कराना और दक्षिण दिशा की यात्रा आदि करना अशुभ माना गया है. यदि बहुत ही आवश्यक हो तो हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान मंदिर में फल चढ़ाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से पंचक का दोष नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें:
Navratri 2021: नवरात्रि कब से आरंभ हो रहे हैं? जानें कलश स्थापना और नवमी की डेट और शुभ मुहूर्त
Chanakya Niti: शत्रु जब ताकतवर हो तो ऐसे करें, स्वयं की रक्षा, जानें चाणक्य नीति