December Panchak 2022: कल से शुरू होगा साल का अंतिम पंचक काल, इस दौरान भूलकर न करें ये काम
December Panchak 2022 Start Date: साल 2022 का आखिरी पंचंक 27 दिसंबर 2022 से शुरू कर 31 दिसंबर 2022 को समाप्त होगा. पंचंक 5 दिनों का होता है. इस दौरान ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए.
Panchak 2022 December End Start Date: साल का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने वाला है. इसके खत्म होने के साथ ही वर्ष 2022 भी खत्म हो जाएगा और नया साल 2023 शुरू होगा. साल 2022 के साथ ही इस साल आखिरी पंचक भी खत्म होगा. इस साल का आखिरी पंचक 27 दिसंबर दिन मंगलवार से शुरू होगा. जोकि 31 दिसंबर 2022 को समाप्त होगा. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, पंचक 5 दिनों का होता है.
अग्नि पंचक काल 2022
पंचक जब मंगलवार के दिन शुरू होता है तो इसे अग्नि पंचक कहते हैं. मंगलवार के दिन शुरू होने के कारण यह अग्नि पंचक होगा जो कि 27 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को सुबह 3 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और 5 दिन बाद यानी 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 11:47 बजे खत्म होगा.
- पंचक प्रारंभ : 27 दिसंबर 2022 मंगलवार पूर्वाह्न 03:31 बजे
- पंचक समाप्त : 31 दिसंबर 2022 शनिवार पूर्वाह्न 11:47 बजे
पंचक में न करें ये काम (Panchak What Not to Do)
- ऐसी मान्यता है कि पंचक के दिनों में लकड़ी संबंधी कोई काम न करें.
- पंचक के दौरान बेड या चारपाई भी नहीं बनवानी चाहिए.
- पंचक के दौरान छत / लिंटर की ढलाई करना वर्जित है. ऐसा करने से वहां रहने वाले लोगों में लड़ाई की संभावनाएं प्रबल होती है. .
- पंचक में शव जलाने की मनाही होती है.
- इस दौरान दक्षिण की ओर यात्रा करने से बचें. इससे अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ सकता है.
कितने तरह के होते हैं पंचक ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक एक माह में एक बार तो आते ही है, हर बार पंचक अलग तरह के होते है. पंचक के नाम सप्ताह में दिन के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं. सोमवार से शुरू होने वाला राज पंचक कहलाता है, मंगलवार के दिन से लगने वाला अग्नि पंचक, शुक्रवार से प्रारंभ होने वाला चोर पंचक, शनिवार को लगने वाला मृत्यु पंचक, रविवार से प्रारंभ होने वाला रोग पंचक कहलाता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.