Panchak July 2021: 03 जुलाई को समाप्त हो रहा है पंचक, जानें समाप्ति का समय
आषाढ़ मास(Ashad Month 2021) की पंचक (Panchak July 2021) का समापन 03 जुलाई 2021 को हो रहा है.शनिवार (Saturday) के दिन पंचक का समापन किस समय होगा, आइए जानते हैं.
![Panchak July 2021: 03 जुलाई को समाप्त हो रहा है पंचक, जानें समाप्ति का समय Panchak Dates with Start and End Timings Panchak Is Ending On Saturday July 03 Panchak July 2021: 03 जुलाई को समाप्त हो रहा है पंचक, जानें समाप्ति का समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/e8b1094e96a52dcd2fe64d9c74754cc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Panchak July 2021 Time: हिंदू धर्म में पंचक का विशेष महत्व बताया गया है. पंचक में शुभ और मांगलिक कार्यों का करना अच्छा नहीं माना जाता है. पंचक में शादी विवाह, गृह प्रवेश आदि जैसे कार्यों को वर्जित माना गया है.
वर्तमान समय में आषाढ़ मास चल रहा है. जून और जुलाई के महीने में आषाढ़ का मास पड़ता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास को चौथा महीना माना गया है. यह महीना धर्म कर्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है. बीते 25 जून 2021 को आषाढ़ मास का आरंभ हुआ था. 24 जुलाई 2021 को आषाढ़ मास का समापन होगा.
पंचक समाप्ति का समय (Panchak Dates with Start and End Timings)
पंचांग के अनुसार 28 जून 2021 को आषाढ़ मास की कृष्ण चतुर्थी की तिथि से पंचक का आरंभ हुआ था. पंचक का समापन 03 जुलाई 2021, शनिवार के दिन प्रात: 6 बजकर 14 मिनट पर हो रहा है.
शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja)
शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना गया है. शनि देव की पूजा सूर्यास्त के बाद करना शुभ फलदायी माना जाता है. इस दिन सूर्यास्त शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा. इसके बाद शनि देव की पूजा कर सकते हैं. इस दिन आषाढ़ मास का दूसरा शनिवार है. आषाढ़ मास में शनिवार के दिन शनि देव की पूजा का विशेष माना गया है. पंचक समाप्त होने के बाद शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की बाध्यता समाप्त हो जाती है.
यह भी पढ़ें:
Shani Chalisa: शनिवार को शनि चालीसा से करें शनि देव को खुश, इन 5 राशियों को होगा विशेष लाभ
Sawan 2021: सावन के महीने में है नाग पंचमी का पर्व, जानें डेट, मुहूर्त और महत्व
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)