Panchak April 2022 Dates : वर्तमान समय में पंचक चल रहा है. हिंदू धर्म में पंचक को विशेष माना गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार पंचक में पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. अप्रैल माह का पंचक कब समाप्त हो रहा है, आइए जानते हैं.


पंचक कब लगा था ( What is the date of Panchak? )
पंचक की समाप्ति के बारे में जानने से पहले इस बात को जान लें कि आखिर अप्रैल में पंचक कब लगा था. पंचांग के अनुसार पंचक 25 अप्रैल 2022, सोमवार को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से आरंभ हुआ था. 


पंचक कब खत्म हो रहा है?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार पंचक का समापन 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को होने जा रहा है.  ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से इस दिन विशेष संयोग घटित हो रहा है. शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है. इसी दिन शनि ढाई साल बाद मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. एक महत्वपूर्ण बात ये भी है कि शनि देव 30 साल बाद कुंभ राशि में आ रहे हैं. 29 अप्रैल को पंचक के समाप्त होने का जानते हैं समय-


पंचक का समापन समय - 29 अप्रैल, शुक्रवार शाम 6 बजकर 43 मिनट पर. 


पंचक कैसे लगता है ? (What does Panchak mean?)
मुहूर्त चिंतामणि में पंचक का वर्णन मिलता है. मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार चंद्रमा का गोचर जब घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती में होता है तो पंचक लगता है. वहीं जब चंद्रमा का गोचर कुंभ और मीन राशि में होता है, तो भी 'पंचक' की स्थिति बनती है. पंचक को 'भदवा' के नाम से जाना जाता है.


Mercury Transit 2022 : 'बुध' के वृषभ राशि में आने से इन राशि वालों को होगी धन की हानि, शांति के लिए कल से ही करें ये उपाय


Astrology : 'गीता' में कही बात इस राशि के लोगों पर बैठती है सटीक, इस एक आदत के कारण उठाते हैं बड़ा नुकसान


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.