January Panchak 2023: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य अच्छे मुहूर्त को देखकर शुरू किया जाता है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, अशुभ मुहूर्त और समय में शुरू किया गया कार्य मनचाहा फल नहीं देता है. पंचक के दौरान किए गए कार्य का दुष्प्रभाव पांच गुना बढ़ जाता है. जीवन में कई तरह के संकट आ सकते हैं. यही कारण है कि पंचक के दौरान कोई भी शुभ करने की मनाही होती है.


जनवरी में पंचक कब से शुरू हो रहा है?


नया साल यानी 2023 शुरू हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ हर महीने कम से कम एक पंचक जरूर होता है. साल 2023 का पहला महीना जनवरी में 23 तारीख को दोपहर बाद 01 बजकर 51 से पंचक शुरू होगा जो कि 27 जनवरी शाम 6 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. यह पंचक सोमवार के दिन (23 जनवरी) शुरू हो रहा है, ऐसे में इसे राज पंचक कहा जाएगा.


जनवरी पंचक तिथि (January Panchak 2023)



  • पंचक शुरू: सोमवार, 23 जनवरी 2023 दिन सोमवार दोपहर 01:51 बजे

  • पंचक समाप्त: शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को शाम 06:37 बजे


राज पंचक 2023 में ये काम करना होता है शुभ  


सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है. ये पंचक शुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है. राज पंचक में संपत्ति से जुड़े कार्यों को करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. संपत्ति में वृद्धि होती है.


पंचक के प्रकार



  • रोग पंचक : रविवार के दिन से शुरू होने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है. इसके प्रभाव से इन 5 दिनों में शारीरिक और मानसिक परेशानियां हो सकती है.

  • राज पंचक : सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है. ये पंचक शुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है और संपत्ति से जुड़े मामलों के लिए शुभ होता है.

  • अग्नि पंचक: मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है. इस दौरान कोर्ट कचहरी और विवाद आदि के फैसले, अपना हक प्राप्त करने वाले काम किए जा सकते हैं.

  • चोर पंचक : शुक्रवार को शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है. इसा दौरान यात्रा करना, कोई लेन-देन करना, व्यापार और किसी भी तरह के सौदेबाजी करना वर्जित होता है.

  • मृत्यु पंचक : शनिवार को शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है. यह पंचक मृत्यु के बराबर परेशानी देने वाला होता है. इन पांच दिनों में किसी भी तरह के जोखिम भरे काम नहीं करना चाहिए.

  • बुधवार और गुरुवार के दिन का पंचक: बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक शुभ माने जाते हैं. इस दौरान 5 कामों के अलावा हर तरह के शुभ काम किए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.