Panchak June 2022: हिंदू धर्म में पंचक को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. मान्यता है कि पंचक लगने के बाद शुभ कार्य नहीं करने जा रहे हैं. हर माह पंचक का योग बनता है. कुछ पंचक अत्यंत अशुभ माने गए हैं. पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में 5 दिन ऐसे होते हैं जिनमें शुभ कार्यों की को नहीं किया जाता है. इन पांच दिनों को पचंक कहा जाता है.
18 जून से लग रहा है 'पंचक' (Panchak Kab Hai)
आषाढ़ मास का पंचक विशेष माना गया है. आषाढ़ मास बीते 15 जून 2022 बुधवार से आरंभ हो चुका है. पंचांग के अनुसार पंचक 18 जून 2022, शनिवार से आरंभ हो रहा है और 23 जून 2022, गुरुवार को पंचंक समाप्त होगा.
पंचक कब लगेगा (Panchak June 2022 Date)
पंचांग के अनुसार 18 जून 2022, शनिवार को शाम 6 बजकर 43 मिनट से पंचक लग जाएगा और 23 जून 2022, गुरुवार को प्रात: 6 बजकर 14 मिनट पर पंचक समाप्त होगा.
मृत्यु पंचक कैसे लगता है (Mrityu Panchak)
मान्यता के अनुसार सप्ताह के सातों के दिनों के आधार पर ही पंचक के नाम और उनका महत्व होता है. हर दिन पड़ने वाले पंचकों को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. इस बार पंचक शनिवार से आरंभ हो रहा है. मान्यता के अनुसार जब पंचक शनिवार के दिन से शुरू होता है तो इसे 'मृत्यु पंचक' कहा जाता है.
पंचक में न करें ये काम (Panchak What Not to Do)
- ऐसी मान्यता है कि इन दिनों में लकड़ी संबंधी कोई काम न करें.
- इस अवधि में छत की ढलाई करना भी मना होता है. ऐसा करने से वहां रह रहे लोगों में लड़ाई रहने लगती है.
- पंचक के दौरान बेड या चारपाई भी नहीं बनवानी चाहिए.
- इस दौरान दक्षिण की ओर यात्रा करने से बचें. इससे अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ सकता है.
- पंचक में शव जलाने की मनाही होती है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.