(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Panchak 2022: जून में 'पंचक' कब से लग रहा है? जानें डेट और टाइम, इस बार बन रहा है 'मृत्यु पंचक' का योग
Panchak 2022: पौराणिक मान्यता के अनुसार हर माह में कुछ दिन ऐसे होते हैं जिनमें शुभ कार्यों की मनाही होती है. इन्हें 'पंचक' (Panchak) कहा जाता है.
June Panchak 2022: हिंदू धर्म में पंचक को विशेष माना गया है. पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि पंचक में शुभ कार्य करने से परिणाम नहीं आते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त और सही समय देखा जाता है. पंचांग का अध्ययन किया जाता है. ताकि कार्य निर्विध्न सफल हो सकें. हर माह में 5 दिन ऐसे होते हैं जिनमें शुभ कार्यों की को नहीं किया जाता है. इन पांच दिनों को पचंक कहा जाता है.
पंचक कब है? (Panchak Kab Hai)
आषाढ़ का महीना 15 जून बुधवार से आरंभ हो रहा है. इस दिन आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. लेकिन पंचंक 18 जून 2022, शनिवार से आरंभ हो रहा है. पंचांग के अनुसार 23 जून 2022, गुरुवार को पंचंक समाप्त होगा.
जून में पंचक का समय (Panchak June 2022)
पंचक शुरू- 18 जून 2022, शनिवार को शाम 6 बजकर 43 मिनट से.
पंचक समाप्त- 23 जून 2022, गुरुवार को प्रात: 6 बजकर 14 मिनट पर.
पंचक नक्षत्र (Panchak)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा की धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में भ्रमण की अवधि को पंचक कहा जाता है. ये अवधि पांच दिन की होती है. वहीं, चंद्रमा कुंभ या मीन राशि में गोचर करता है तो पंचक आरंभ होता है.
इस बार बन रहा है मृत्यु पंचक का योग (Mrityu Panchak)
शास्त्रों के अनुसार सप्ताह के सातों के दिनों के आधार पर ही पंचक के नाम और उनका महत्व होता है. हर दिन पड़ने वाले पंचकों को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. इस बार पंचक शनिवार से आरंभ हो रहा है. मान्यता के अनुसार जब पंचक शनिवार के दिन से शुरू होता है तो इसे 'मृत्यु पंचक' कहा जाता है.
Happy Married Life : पति पत्नी के झगड़े दूर नहीं हो रहे हैं तो करें ये उपाय
Horoscope 11 Jane 202: शनि की नजर है इन राशियों पर, शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.