Panchak October 2022, Shardiya Navratri: हिंदू धर्म में पंचक का विचार सभी शुभ या मंगलिक कार्य शुरू करने के पहले जरूर किया जाता है. इस लिए इसका विशेष महत्व होता है. हिन्दू धर्म में पंचक के दौरान सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने वर्जित माने जाते हैं. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार पंचक हर महीने में कम से कम एक बार जरूर आता है. आइये जानें अक्टूबर माह में पंचक कब से शुरू हो रहा है?
अक्टूबर में पंचक कब से?
पंचांग के मुताबिक़, पंचक अक्टूबर में में नवरात्रि के अगले दिन से शुरू हो रहा है यानी पंचक 6 अक्टूबर दिन गुरुवार को सुबह 8 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 10 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
अक्टूबर में पंचक की तारीखें:
- पंचक प्रारंभ : गुरुवार, 06 अक्टूबर 2022 पूर्वाह्न 08:28 बजे
- पंचक समाप्त: सोमवार, 10 अक्टूबर 2022, शाम 04:02 बजे
गुरुवार से शुरू हो रहे इस पंचक में क्या करें क्या न करें
ज्योतिष के अनुसार बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य पूरी तरह से वर्जित नहीं माने जाते हैं. इन दो दिनों से शुरू होने वाले पंचक में पांच कामों के अलावा किसी भी तरह के शुभ काम किए जा सकते हैं. इस दौरान केवल राहूकाल तथा भद्रा का विचार अवश्य करना चाहिए. ये पांच काम -लकड़ी को एकत्र करना, पंलग खरीद कर घर पर लाना या उसका निर्माण कराना, घर की छत का निर्माण कराना और दक्षिण दिशा की यात्रा करना है.
पंचक कब लगता है?
पंचांग के अनुसार चंद्रमा जब घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में होता है, तो पंचक लगता है. वहीं जब चंद्रमा का गोचर कुंभ और मीन राशि में होता है, तो भी 'पंचक' लगता है. इसे भदवा के नाम से भी जाना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.