Panchak September 2021: पंचक को महत्वपूर्ण माना गया है. शुभ कार्य को करने से पहले पंचक का ध्यान किया जाता है. पंचक लगने पर शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. मान्यता है कि पंचक में शुभ कार्य करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है और कार्य भी पूर्ण नहीं होते हैं, कोई न कोई बाधा और परेशानी की संभावना बनी रहती है. यही कारण है कि पंचक में शुभ और मांगलिक कार्यों को करना वर्जित माना गया है. 


पौराणिक मान्यता के आधार पर पंचक में इन पांच कार्यों को करना उचित नहीं माना गया है. जैसे पंचक में लकड़ी को एकत्र करना, पंलग-चारपाई खरीद कर घर पर लाना या उसका निर्माण कराना, घर की छत का निर्माण कराना और दक्षिण दिशा की यात्रा आदि करना अशुभ माना गया है. पंचक में इन कार्यों को करने से बचना चाहिए. इन्हें वर्जित माना गया है. 
सितंबर का महीना आरंभ हो चुका है. धार्मिक दृष्टि से सितंबर का महीना महत्वपूर्ण माना गया है. सितंबर में पंचक कब से लग रहा है, आइए इसे जान लेते हैं-


पंचक कब है?
सितंबर माह में पंचक, पंचांग के अनुसार 18 सितंबर 2021, शनिवार को 03:26 पी एम से भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि से आरंभ होगा. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और सुकर्मा योग रहेगा. पंचक का समापन 23 सितंबर 2021, गुरुवार को 06:44 ए एम पर अश्विनी मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होगा, इस दिन नक्षत्र रेवती और ध्रुव योग रहेगा. इस प्रकार से सितंबर माह में पंचक 18 सितंबर 2021 से 23 सितंबर 2021 तक रहेगा.


'मृत्यु पंचक' क्या होता है?
इस बार सितंबर माह में लगने वाला पंचक, मृत्यु पंचक है. मान्यता है कि जब पंचक शनिवार के दिन से आरंभ होता है तो इसे मृत्यु पंचक कहा जाता है. मृत्यु पंचक में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इस पंचक में शुभ कार्य कतई नहीं करने चाहिए, इनका फल बहुत ही बुरा माना गया है. मृत्यु पंचक को सभी पंचकों में सबसे खतरनाक और घातक माना गया है.


यह भी पढ़ें:
Equinox 2021: 23 सितंबर से महसूस होने लगेगा मौसम में बदलाव, गुलाबी ठंडक देने लगेगी दस्तक, ऐसा क्यों होगा? जानें


Rashifal September 2021: सितम्बर माह में इन राशियों को हो सकता है लाभ, चमक सकता है भाग्य