June 2021 Panchak Dates : पंचांग के अनुसार पंचक का प्रारंभ 1 जून मंगलवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि से हो रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार जून माह के प्रथम सप्ताह में आरंभ होने वाले पंचक का समापन 5 जून, शनिवार को होगा. इस दिन एकादशी की तिथि है. इस एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
पंचक का नाम दिन के अनुसार तय होता है
मान्यता के अनुसार पंचक जिस दिन से आरंभ होता है उस दिन के अनुसार ही इसका नाम तय होता है. पंचक जब रविवार से आरंभ होता है तो इसे रोग पंचक, सोमवार से प्रारंभ होने पर राज पंचक, मंगलवार के दिन जब पंचक प्रारंभ होता है तो इसे अग्नि पंचक, शुक्रवार से प्रारंभ होने वाला पंचक चोर पंचक और शनिवार से प्रारंभ होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है. पंचक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन जब बुधवार और गुरूवार से पंचक प्रारंभ होता है तो पंचक के पांच कार्यों के अतिरिक्त शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
अग्नि पंचक
1 जून 2021 को आरंभ होने वाला पंचक, अग्नि पंचक है. क्योंकि मंगलवार से पंचक आरंभ हो रहा है. इस दौरान मंगल से जुड़ी चीजों का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए तथा अग्नि से बचना चाहिए. क्रोध से दूर रहना चाहिए और वाणी को मधुर बनाना चाहिए.
पंचक का समय
पंचांग के अनुसार 1 जून 2021 मंगलवार को प्रात: 03 बजकर 59 मिनट से पंचक प्रारंभ होगा और 5 जून 2021 शनिवार को प्रात: 11 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा.