Kaalsarp Dosh: राहु और केतु से बनता है कालसर्प दोष, सोमवार को भगवान शिव की करें पूजा
KaalSarp Dosh: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से कालसर्प दोष में कमी आती है और इस दोष के कारण आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.
Kaalsarp Dosh Nivaran: पंचांग के अनुसार 15 मार्च को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे और नक्षत्र रेवती रहेगा. आज के दिन अभिजित मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जिन लोगों की जन्म कुंडली में कालसर्प दोष है, वे आज के दिन विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
कालसर्प दोष क्या होता है? ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प दोष को एक अशुभ और खतरनाक योगों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि जब राहु और केतु ग्रह के मध्य सभी ग्रह आ जाते हैं, तो व्यक्ति की जन्म कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण होता है.
कालसर्प दोष के नुकसान कालसर्प दोष जिस व्यक्ति की कुंडली में पाया जाता है, उसे हर चीज बहुत ही संघर्षों से प्राप्त होती है. ऐसे लोगों को हर कार्य में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. मानसिक तनाव, अज्ञात भय और भ्रम की स्थिति भी बनती है. जॉब, करियर और बिजनेस में भी उतार चढ़ाव की स्थिति देखी जाती है.
कालसर्प दोष के फायदे कालसर्प दोष को कुछ मामलों में लाभकारी भी माना गया है. राहु और केतु जीवन में अचानक घटित होने वाली घटनाओं के कारक भी माने गए हैं. इसलिए ये जीवन में शुभ फल भी प्रदान करते हैं. कालसर्प दोष जब होता है तो व्यक्ति बहुत परिश्रमी होता है. ऐसे व्यक्ति हिम्मत नहीं हारते हैं और निरंतर सफल होने के लिए प्रयास करते रहते हैं. कई प्रसिद्ध और महापुरुषों की कुंडली में कालसर्प दोष पाया गया है. इसलिए इससे अधिक घबराने की जरूरत नहीं है. कालसर्प दोष का उपाय करने के बाद इस दोष का प्रभाव कम हो जाता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं.
कालसर्प दोष की पूजा सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से कालसर्प दोष की शांति होती है. सोमवार को प्रात: काल उठकर भगवान शिव के दर्शन करने चाहिए. इसके बाद स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा आरंभ करें. सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें और भगवान शिव की प्रिय चीजों को चढ़ाएं.
शिव मंत्र का जाप करें ॐ नम: शिवाय
Meen Sankranti 2021: सूर्य मीन राशि में करेंगे प्रवेश, जानें स्नान, दान और पूजा का मुहूर्त