Panchang 19 July 2021: पंचांग के अनुसार 19 जुलाई 2021 सोमवार को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन शुभ योग के साथ अशुभ योग का निर्माण हो रहा है.
शुभ योग- पंचांग के अनुसार शुभ योग किए गए कार्यो में सफलता प्राप्त होती है. शिक्षा, करियर, जॉब, धन और व्यापार आदि से जुड़े कार्यों को शुभ योग में ही करना चाहिए.
अशुभ मुहूर्त- शुभ और महत्वपूर्ण कार्यों को अशुभ योग में नहीं करना चाहिए. अशुभ मुहूर्त में कार्य करने से शुभ फल प्राप्त नहीं होते हैं, वही हानि और अशुभ परिणाम प्राप्त होने की संभावना बनी रहती है.
19 जुलाई 2021, सोमवार के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- 04:13 ए एम से 04:54 ए एम, प्रातः सन्ध्या 04:34 ए एम से 05:35 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:55 पी एम, विजय मुहूर्त 02:45 पी एम से 03:40 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:06 पी एम से 07:30 पी एम, सायाह्न सन्ध्या 07:19 पी एम से 08:21 पी एम
अमृत काल- 02:16 पी एम से 03:46 पी एम, निशिता मुहूर्त 12:07 ए एम, जुलाई 20 से 12:48 ए एम, जुलाई 20
सर्वार्थ सिद्धि योग- 10:27 पी एम से 05:36 ए एम, जुलाई 20 रवि योग- 05:35 ए एम से 10:27 पी एम,
05:00 ए एम, जुलाई 20 से 05:36 ए एम, जुलाई 20
19 जुलाई 2021, सोमवार, अशुभ मुहूर्त
राहुकाल- 07:18 ए एम से 09:01 ए एम
गुलिक काल- 02:10 पी एम से 03:53 पी एम
वर्ज्य- 02:08 ए एम, जुलाई 20 से 03:37 ए एम, जुलाई 20
बाण- अग्नि - 08:37 पी एम तक
यमगण्ड- 10:44 ए एम से 12:27 पी एम
विडाल योग- 05:35 ए एम से 10:27 पी एम
दुर्मुहूर्त- 12:55 पी एम से 01:50 पी एम, 03:40 पी एम से 04:35 पी एम
विंछुड़ो- 04:54 पी एम से 05:36 ए एम, जुलाई 20
ग्रहों की स्थिति
पंचांग के अनुसार 19 जुलाई को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. सोमवार को विशाखा नक्षत्र और चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेगा. इस दिन वृष राशि में राहु, मिथुन राशि में बुध, कर्क राशि में सूर्य और मंगल, सिंह राशि में शुक्र, तुला राशि में चंद्रमा, वृश्चिक राशि में केतु, शनि मकर और गुरु ग्रह कुंभ राशि में गोचर कर रहा है.
वक्री ग्रह 2021
राहु और केतु के अतिरिक्त 19 जुलाई, सोमवार को शनि देव और देव गुरु बृहस्पति यानी गुरु वक्री अवस्था में है.
Guru Purnima 2021: 24 जुलाई को है गुरु पूर्णिमा का पर्व, इन चीजों का दान करना चाहिए