Aaj Ka Panchang 22 August 2020: आज है गणपती बप्पा का पर्व गणेश चतुर्थी, जानें मूर्ति स्थापना का समय, शुभ मुहूर्त और राहु काल
Aaj Ka Panchang: पंचांग 22 अगस्त 2020 के अनुसार आज चतुर्थी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. आज गणेश चतुर्थी का पर्व है. आज हस्त नक्षत्र है. आज चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे. आज अभिजित मुहूर्त है. शुभ कार्य अभिजित मुहूर्त में करें. आज का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है.
Panchang: पंचांग 22 अगस्त 2020 के अनुसार आज शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व है. आज भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. आज साघ्य योग है. दिशा शूल पूर्व दिशा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग- Panchang In Hindi: दिनांक: 22 अगस्त 2020 (Panchang 22 August 2020) विक्रमी संवत्: 2077 मास अमांत: भाद्रपद मास पूर्णिमांत: भाद्रपद पक्ष: शुक्ल वार: शनिवार आज का व्रत और पर्व: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2020) गणेश मूर्ति स्थापना का मुहूर्त: प्रात: 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक तिथि: चतुर्थी - 19:58:45 तक नक्षत्र: हस्त - 19:11:21 तक करण: वणिज - 09:30:22 तक, विष्टि - 19:58:45 तक योग: साघ्य - 10:19:58 तक सूर्योदय: 05:54:10 AM सूर्यास्त: 18:53:02 PM सूर्य राशि: सिंह सूर्य नक्षत्र: मघा चन्द्रमा: कन्या ऋतु: वर्षा राहुकाल: 09:08:54 से 10:46:15 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय - अभिजित मुहूर्त: 11:57:39 से 12:49:34 तक दिशा शूल: पूर्व अशुभ मुहूर्त का समय - दुष्टमुहूर्त: 05:54:10 से 06:46:06 तक, 06:46:06 से 07:38:01 तक कुलिक: 06:46:06 से 07:38:01 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 13:41:30 से 14:33:25 तक यमघण्ट: 15:25:21 से 16:17:16 तक कंटक: 11:57:39 से 12:49:34 तक यमगण्ड: 14:00:58 से 15:38:19 तक गुलिक काल: 05:54:10 से 07:31:32 तक
Ganesh Chaturthi 2020: 22 अगस्त को गणेश मूर्ति स्थापना का जानें शुभ मुहूर्त, रखें इन बातों का ध्यान