Shubh Muhurat: पंचांग के अनुसार अक्टूबार के महीने में कई ऐसे शुभ मुहूर्त हैं जिनमें कोई भी व्यक्ति कार या बाइक खरीद सकता है. अक्टूबर में कोई भी विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है. क्योंकि इस समय चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास में विवाह आदि से जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. चातुर्मास 12 जुलाई 2020 से शुरू हुआ था जो 9 नवंबर 2020 को समाप्त होगा. इसलिए शादी विवाह के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.


वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त
अक्टूबर माह में वाहन खरीदने के कई शुभ मुहूर्त है. इन शुभ मुहूर्त में वाहन खरीद सकते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी नई वस्तु या वाहन को खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान किया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में खरीदे गए वाहन हानि नहीं पहुंचाते हैं. कभी कभी वाहन परेशानी का कारण भी बन जाते हैं जिस कारण परेशानी उठानी पड़ती है. इसीलिए मान्यता है कि वाहनों को शुभ मुहूर्त में घर पर लाना चाहिए.अक्टूबर माह में इन शुभ मुहूर्त में वाहन खरीद सकते हैं.


19 अक्टूबर: पंचांग के अनुसार इस दिन तृतीया तिथि है और अनुराधा नक्षत्र है. इस दिन सोमवार है जो भगवान शिव को समर्पित है. पंचांग के मुताबिक इस दिन प्रात: 6 बजकर 24 मिनट से दोपहर के 2 बजकर 7 मिनट तक वाहन खरीदने का योग बना हुआ है.


25 अक्टूबर: पंचांग के अनुसार इस दिन रविवार है और तिथि दशमी है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र है. वाहन खरीदने के लिए सुबह 07 बजकर 41 मिनट से लेकर अगले दिन यानि 26 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 29 मिनट तक वाहन को घर पर ला सकते हैं.


राहु काल  का रखें ध्यान
वाहन खरीदते समय राहु काल का विशेष ध्यान रखें. पंचांग के अनुसार राहु काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. इसलिए वाहन को खरीदते समय राहु काल का विशेष ध्यान रखें.


मासिक पंचांग: अक्टूबर में कब है नवरात्रि का पर्व, परम एकादशी, अग्रसेन जंयती और दशहरा, यहां जानें