Hanuman Ji: घर में लगाएं पंचमुखी हनुमान की ऐसी तस्वीर, हर तरह की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
Panchmukhi Hanuman Significance: हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है. उनके स्मरण मात्र से हर तरह की समस्या से मुक्ति मिल जाती है. घर में हनुमान जी के पंचमुखी अवतार की फोटो लगाने से लाभ मिलता है.
![Hanuman Ji: घर में लगाएं पंचमुखी हनुमान की ऐसी तस्वीर, हर तरह की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति panchmukhi hanuman put this picture of hanuma ji at home to get relief from all problems Hanuman Ji: घर में लगाएं पंचमुखी हनुमान की ऐसी तस्वीर, हर तरह की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/3ead297a02b1c70ec23a9bb44dcfb6a91673325358634343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Panchmukhi Hanuman: जीवन में कभी-कभी ऐसी परेशानियां आ जाती हैं कि व्यक्ति बिल्कुल निराश हो जाता है. उसे समझ नहीं आता कि आखिर किस तरह से अपनी मुसीबतों से छुटकारा पाया जाया. अगर आप भीअक्सर समस्याओं से घिरे रहते हैं तो हनुमान जी की फोटो से जुड़ा ये खास उपाय आपके काम आ सकता है. ज्योतिष के मुताबिक घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाने से घर पर किसी तरह की विपत्ति नहीं आती है. हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है. उनके स्मरण मात्र से हर तरह की समस्या से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं हनुमान जी के पंचमुखी अवतार का महत्व और इसे लगाने की सही दिशा के बारे में.
पंचमुखी हनुमान के पांच मुख का महत्व
घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाने से ना सिर्फ हनुमान जी की बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है. यह तस्वीर लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. पंचमुखी हनुमान के पांचों मुख का अलग-अलग महत्व है. इसमें भगवान के सारे मुख अलग-अलग दिशाओं में होते हैं. पूर्व दिशा की ओर हनुमान जी का वानर मुख है जो दुश्मनों पर विजय दिलाता है. पश्चिम दिशा की तरफ भगवान का गरुड़ मुख है जो जीवन की रुकावटों और परेशानियों को खत्म करते हैं. उत्तर दिशा की ओर वराह मुख होता है जो प्रसिद्धि और शक्ति का कारक माना जाता है. दक्षिण दिशा की तरफ हनुमान जी का नृसिंह मुख जो जीवन से डर को दूर करता है. आकाश की दिशा की ओर भगवान का अश्व मुख है जो व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाने की सही दिशा
घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना सबसे शुभ होता है. इस जगह पर तस्वीर लगाने से घर में किसी भी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती है. पंचमुखी हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लाएं जिसमें वह दक्षिण दिशा की तरफ देख रहे हों. वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा से सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. इस दिशा में पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वहीं घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाने से सभी तरह के वास्तुदोष मिट जाते हैं.
ये भी पढ़ें
घर के इस कोने में होता है लक्ष्मी जी का वास, हमेशा रखें इसे साफ वरना हो जाएंगे कंगाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)