Parineeti-Raghav Wedding: 24 सितंबर को शादी करेंगे परिणीति-राघव, जानें विवाह के लिए कौन से योग, मुहूर्त और नक्षत्र हैं शुभ
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में शादी करेंगे. चलिए जानते हैं 24 सितंबर को किन शुभ योग और मुहूर्त में होगी परिणीति-राघव की शादी.
Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti chopra )और राजनेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इनदिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. दोनों 24 सितंबर 2023 को सात फेरे लेंगे. परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के शानदार लीना पैलेस में होगी. दोनों पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
ज्योतिष के अनुसार शादी-विवाह जैसे शुभ-मांगलिक कार्य के लिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त और महत्वपूर्ण योग का होना बहुत जरूरी होता है. खासकर हिंदू धर्म में इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर 2023 को होने वाली है. चलिए जानते हैं इस दिन कौन से शुभ मुहूर्त और योग रहेंगे.
24 सितंबर 2023 का पंचांग (24 September 2023 Panchang in Hindi)
24 सितंबर 2023 को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का विवाह होगा. इस दिन रविवार रहेगा और भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि 10:23 तक रहेगी. इसके बाद दशमी की तिथि लग जाएगी. सूर्य-कन्या राशि में रहेंगे और योग की बात करें तो इस दिन शाम 06:39 तक शोभन योग, अगले दिन सुबह 10:23 तक अतिगण्ड योग करण-कौलव और रात 09:13 कर तैतिल योग रहेगा. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग (दोपहर 01:42 से अगले दिन सुबह 05:47 तक) रहेगा. शुभ मुहूर्त की बात करें तो परिणीति-राघव के विवाह वाले दिन 24 सितंबर 2023 को बनने वाले योग इस प्रकार हैं-
ज्योतिष के अनुसार, शुभ मुहूर्त और योग को देखते हुए 24 सितंबर 2023 का दिन बहुत ही शुभ और फलदायी रहेगा.
विवाह के लिए कौन सा मुहूर्त और योग शुभ (Shubh Yoga in Hindi)
ज्योतिष के अनुसार, विवाह के लिए विशेष योग, दिन, तिथियां और मुहूर्त होते हैं. इन्हें ध्यान में रखते हुए विवाह किया जाए तो इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहता है. जानते हैं विवाह के लिए शुभ व अनुकूल मुहूर्त, तिथियां, दिन, योग, लग्न, तारा, शुभ नक्षत्र, सूर्य भ्रमण आदि.
- विवाह के लिए शुभ दिन: विवाह के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन को सबसे अच्छा माना जाता है. हालांकि शनिवार और रविवार को भी विवाह हो सकते हैं. लेकिन मंगलवार के दिन को विवाह के लिए अशुभ माना जाता है.
- विवाह के लिए अनुकूल तिथि: द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी और त्रोयदशी तिथि विवाह के लिए अनुकूल व शुभ होती है.
- विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: विवाह के लिए गोधुली वेला और अभिजीत मुहूर्त को सबसे शुभ माना जाता है.
- विवाह के लिए शुभ लग्न: मिथुन राशि, कन्य राशि और तुला राशि.
- विवाह के लिए शुभ योग: प्रीति योग, सौभाग्य योग और हर्षण योग.
- विवाह के लिए शुभ तारा: शुक्र और बृहस्पति तारा का विवाह के लिए उदय होना जरूरी होता है.
- विवाह के लिए शुभ करण: किन्स्तुघना करण, बावा करण, बलवी करण, कौलव करण, तैतिला करण, वनिजा करण और गारो करण.
- विवाह के लिए सूर्य भ्रमण: मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि.
- विवाह के लिए शुभ नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र (4), मृगशिला नक्षत्र (5), मघा नक्षत्र (10), उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र (12), हस्त नक्षत्र (13), स्वाति नक्षत्र (15), अनुराधा नक्षत्र (17), मूल नक्षत्र (19), उत्तराषाढ़ नक्षत्र (21), उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र (26) और रेवती नक्षत्र (27).
बता दें कि ज्योतिष में कुल 27 नक्षत्रों की गणना के बारे में बताया गया है. इसे भी तीन हिस्सों (शुभ, अशुभ और मध्यम) में बांटा गया है. ऊपर बताए गए 11 नक्षत्र को विवाह के लिए शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: खास हैं परिणीति और राघव चड्ढा के मूलांक, अंक ज्योतिष से जानें कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.