Parivartini Ekadashi 2024: पंचांग (Panchang) के मुताबिक हर महीने दो एकादशी (शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष) तिथि पड़ती है. सभी एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का अपना विशेष महत्व होने के साथ ही सभी की अलग-अलग कथा और नाम भी हैं.
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी होती है. इस एकादशी को पद्मा एकादशी, वामन एकादशी, डोल ग्यारस, जलझूलनी एकादशी जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस साल परिवर्तिनी एकादशी का व्रत शनिवार 14 सितंबर 2024 को रखा जाएगा.
परिवर्तिनी एकादशी को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि चातुर्मास (Chaturmas 2024) की चार माह की अवधि के दौरान भगवान श्रीहरि विष्णु (Lord Vishnu) इसी दिन करवट बदलते हैं, इसलिए इसका नाम परिवर्तिनी एकादशी पड़ा. इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार (Vishnu Vaman avatar) की पूजा होती है.
परिवर्तिनी एकादशी का व्रत-पूजन करने वाले भक्तों के पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में भी परिवर्तिनी एकादशी के व्रत का महत्व बताया गया है. साथ ही इस दिन दान का भी विधान है. लेकिन अगर आप इस दिन अपनी राशि अनुसार दान करेंगे तो इससे अमोघ फल की प्राप्ति होगी, समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और भगवान विष्णु (Vishnu Ji) आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.
परिवर्तिनी एकादशी राशि अनुसार दान (Parivartini Ekadashi 2024 Daan According to Zodiac Sign)
- मेष राशि (Aries): भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए मेष राशि वाले लोग परिवर्तिनी एकादशी पर लाल रंग की चीजों जैसे लाल फल, फूल या वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं.
- वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों को इस दिन गरीब व जरूरतमंदों में दूध, छाछ, लस्सी जैसी चीजों का दान कर सकते हैं.
- मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वाले जातकों को परिवर्तिनी एकादशी पर हरी रंग की वस्तुओं का दान करना शुभ रहेगा. आप गौशाला में चारा का दान कर सकते हैं, विवाहित महिलाओं को हरी रंग की चूड़ियां आदि का दान भी कर सकते हैं.
- कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले जातक इस दिन सफेद रंग की चीजों जैसे चावल,मिश्री, दूध, सफेद मिठाई, सफेद वस्त्र आदि का दान करें. इससे धन-संबंधी परेशानी दूर होगी.
- सिंह राशि (Leo): आप परिवर्तिनी एकादशी पर लाल मसूर की दाल, गुड़, शहद आदि का दान कर सकते हैं.
- कन्या राशि (Virgo): जीवन में खुशहाली के लिए कन्या राशि वाले लोग परिवर्तिनी एकादशी पर हरे वस्त्र, हरे फल या सब्जियों का दान जरूर करें.
- तुला राशि (Libra): भगवान विणु की कृपा पाने के लिए इस राशि वाले जातक जरूरतमंदों को भोजन कराएं, अन्न का दान करें. अगर आप सामर्थ्य हैं तो चांदी का दान भी कर सकते हैं.
- वृश्चिक राशि (Scorpio): इस राशि के जातकों के लिए परिवर्तिनी एकादशी पर लाल वस्त्र का दान करना शुभ रहेगा.
- धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. इसलिए आप एकादशी के दिन पीले रंग से जुड़ी चीजें जैसे पीले फल, हल्दी, बेसन, चंदन आदि का दान जरूर करें.
- मकर राशि (Capricorn): भाद्रपद की परिवर्तिनी एकादशी पर मकर राशि वाले लोग भूखे और जरूरतमंदों को भोजन कराएं और कंबल या वस्त्र का दान करें.
- कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले जातक अपनी क्षमता अनुसार, धन, फल, अन्न आदि का दान कर सकते हैं.
- मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले लोग भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए पीले फल या लड्डुओं का दान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Parivartini Ekadashi 2024: चातुर्मास के शयनकाल में परिवर्तिनी एकादशी पर ही क्यों करवट लेते हैं भगवान विष्णु, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.