संसद (Parliament) का मकर द्वार जहां पर आज धक्का-मुक्की के चलते दो सांसद घायल हो गए. इसके बाद ये खबर सुर्खियों में छायी है. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि राहुल गांधी ने उनके सासंदों को धक्का दिया है. वहीं नागालैंड की एक महिला सांसद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मिसबिहेव का आरोप लगाते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत की है.


क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को संसद में 18 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और विपक्षी दलों के संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं भाजपा के सदस्यों द्वारा मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान संसद परिसर के मकर द्वार की सीढ़ियों के पास धक्का-मुक्की हुई. जिसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लग गई.


गर्माएगी देश की राजनीति!
इस पूरे घटनाक्रम को ज्योतिष के माध्यम से समझते और जानते हैं कि आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी में किस तरह से देश की राजनीति का पारा चढ़ने वाला है. संसद में जिस टिप्पणी को लेकर विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, वह 18 दिसंबर को गई थी. इस दिन का पंचांग अनुसार चंद्रमा कर्क राशि में और पुष्य नक्षत्र था. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, जो इस दिन अपनी ही राशि में विराजमान था. वर्तमान समय में भाजपा की कुंडली में चंद्रमा की दशा चल रही है. वहीं राहुल गांधी की कुंडली तुला लग्न और धनु राशि की है. इनकी कुंडली में राहु की दशा चल रही है. 


ग्रहों की गणना से फिलहाल ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. 26 दिसंबर तक ये मामला गर्म रह सकता है. राहुल गांधी पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं. लेकिन भाजपा भी मुखर होकर राहुल गांधी पर हमलावर रहेगी. बीते 48 घंटे में इसमे कुछ चौंकाने वाले अपडेट आ सकते हैं. देश में फिलहाल ये मुद्दा सुर्खियों में बना रहेगा.


मकर द्वार और शनि 
संसद परिसर का मकर द्वार, जहां पर ये मामला हुआ है. मकर द्वार संसद के 6 द्वार में से एक है. भारतीय संस्कृति में मकर को एक पौराणिक समुद्री जीव माना गया है. संसद का ये द्वार जीव रक्षकों से जुड़ा हुआ है. हिंदू और बौद्ध स्मारकों में ये दिखाई देता है. ये आधा स्तनपायी और आधी मछली है. ज्योतिष में मकर राशि को शनि देव से जोड़कर देखा जाता है. शनि मकर राशि के स्वामी हैं. शनि जनता के कारक हैं. वहीं दलित, पिछड़े, मजदूर और कमजोर वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं. शनि न्याय कारक और कर्मफल दाता भी हैं. इस पूरे प्रकरण में जो भी गलत होगा उसे शनि दंडित करेंगे. वहीं जो सही और न्याय के साथ होगा शनि उसे अप्रत्याशित शुभ परिणाम प्रदान करेंगे.


नए साल की भविष्यवाणी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- भविष्यवाणी 2025