(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paush Amavasya 2024: आज पौष अमावस्या के दिन कर लें ये काम, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति
Pitra Dosh Upay: पौष अमावस्या के दिन कुछ कार्य करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है. अमावस्या के दिन इन कार्यों को करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Paush Amavasya: 11 जनवरी यानी आज पौष अमावस्या है. धार्मिक दृष्टिकोण से अमावस्या तिथि का बड़ा महत्व माना गया है. अमावस्या के दिन कई तरह के धार्मिक कार्य किये जाते हैं. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन कुछ लोग उपवास भी रखते हैं. कुंडली में पितृ दोष हो तो जीवन में कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है. आइए जानते हैं कि आज क्या काम करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है.
पौष अमावस्या पर करें ये काम
पौष अमावस्या के दिन पितरों को तर्पण जरूर करें. आज किसी पवित्र नदी, जलाशय या कुंड आदि में स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. इसके बाद पितरों का तर्पण करें. इसके लिए तांबे के पात्र में शुद्ध जल, लाल चंदन और लाल रंग के पुष्प डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. पितरों की आत्मा की शांति के लिए आज उपवास कर गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें. जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष और संतान हीन योग हैं, उन्हें आज पितरों का तर्पण अवश्य करना चाहिए.
अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ का पूजन करना चाहिए. माना जाता है कि पीपल के पेड़ पर पितरों का वास होता है. इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा और परिक्रमा करने से पितृ दोष से राहत मिलती है. पितरों को प्रसन्न करने के लिए जल में काले तिल,दूध,अक्षत और पुष्प मिलाकर पीपल पर अर्पित करें. इस दिन शाम को घर की दक्षिण दिशा में तेल का दीपक जरूर जलाएं.
पौष अमावस्या का महत्व
हिन्दू धर्म ग्रन्थों में पौष मास को बहुत ही पुण्य फलदायी माना गया है. धार्मिक और आध्यात्मिक चिंतन-मनन के लिए यह माह श्रेष्ठ होता है. माना जाता है कि पौष अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए उपवास रखने से न केवल पितृगण बल्कि ब्रह्मा,इंद्र,सूर्य,अग्नि,वायु,ऋषि और पशु-पक्षी भी तृप्त होकर प्रसन्न होते हैं. पौष अमावस्या का व्रत करने से पितरों को शांति मिलती है और उनकी कृपा से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ये भी पढ़ें
बेडरूम में रखी इन चीजों की वजह से पति-पत्नी के बीच आती हैं दूरियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.