Paush Amavasya January 2024: 11 जनवरी को साल 2024 की पहली अमावस्या यानि पौष अमावस्या है. इस दिन सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे और शनि शतभिषा नक्षत्र के दूसरे चरण में गोचर करने से मेष से मीन तक सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव रहने वाला है. 
 
पौष माह की अमवास्या तिथि 10 जनवरी को रात 08 बजकर 11 मिनट में शुरू होगी और 11 जनवरी शाम 05 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार अमावस्या 11 जनवरी को है. 


  • पिंडदान के लिए अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 15 मिनट से 01 बजकर 15 मिनट तक है.
सूर्य देव की पूजा
इस दिन सुबह स्नान कर ताम्बे के पात्र में जलभरकर उसमें लाल चन्दन, गेंहू, अक्षत और लाल पुष्प मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. 
 
राशिफल (Rashifal)
मेष राशि आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अपनी सेहत का ख्याल रखें.  
वृषभ राशि आपके पारिवारिक और सामाजिक संबंध मजबूत होंगे. 
मिथुन राशि नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.  
कर्क राशि वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, लेकिन व्यय को नियंत्रित करने की आवश्यकता है.  
सिंह राशि सहकर्मियों के साथ मिलकर कार्य करने से भाग्य का साथ मिलेगा. 
कन्या राशि अपने संबंधों में स्नेह और सहयोग बढ़ाने का समय है
तुला राशि आर्थिक लाभ होगा. प्रेम जीवन में सुखद बदलाव के संकेत हैं.  
वृश्चिक राशि परिवार में समृद्धि और सुख-शांति का माहौल रहेगा.  
धनु राशि आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है, शारीरिक व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. 
मकर राशि मित्रों एवं परिवारजनों का सहयोग मिलेगा.  
कुंभ राशि करियर में सफलता और सम्मान की प्राप्ति होने की संभावना है.  
मीन राशि पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतें. प्रेम जीवन सुखद रहेगा.
 
पितृ दोष उपाय
कुंडली में पितृ दोष होने से जीवन में बहुत बाधाएं आती हैं और मांगलिक कार्य नहीं हो पाता. पितृदेव अमावस्या तिथि के स्वामी हैं इसलिए इस दिन दोपहर के बाद का समय पितरों से संबंधित धर्म-कर्म के लिए श्रेष्ठ होता है. पितृ शांति के लिए धूप-ध्यान, श्राद्ध, तर्पण, पितृ सूक्त, गीता पाठ, गजेंद्र मोक्ष इत्यादि का पाठ करें.   
 
पीपल पूजा
शाम को पीपल वृक्ष में जल अर्पण कर घी का दीपक प्रज्जवलित करें और पांच तरह की मिठाइयों को अलग अलग पांच पीपल के पत्तों पर रख कर 'ॐ सर्वेभ्यो पितृ देवेभ्यो नमः' मंत्र का 15 से 20 मिनट जाप करें. इससे घर में हमेशा पितृदेव के आशीर्वाद से सुख समृद्धि बनी रहेगी और आर्थिक उन्नति होगी.  
 
शिव पूजा
  • अच्छी हैल्थ के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
  • दीर्धायु के लिए इस दिन इसके बाद श्रीमद्भागवत गीता, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.