Pearl Gemstone Benefits: काम की अधिकता और नित नई जिम्मेदारियों से अनावश्यक तनाव की स्थिति बन जाती है. जिसका प्रभाव घर परिवार पर भी देखने को मिलता है. कई बार ऐसी स्थितियां भी बन जाती हैं जिस मन अशांत हो जाता है. अज्ञात भय की स्थिति बन जाती है. समय रहते यदि इन पर ध्यान न दिया जाए और इसका उपाय न किया जाए तो ये स्थितियां गंभीर परिणाम भी प्रदान करती हैं.


रत्न ज्योतिष क्या है
मान्यता है कि रत्न धारण करने से ग्रहों की अशुभता से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं सही जानकारी और सलाह से राशि अनुसार रत्न धारण करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है. आज की आधुनिक जीवनशैली में तनाव और मन का अशांत रहना एक आम बात हो गई है. इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. इस समस्या से बचने के लिए रत्न ज्योतिष के अनुसार मोती रत्न को धारण किया जा सकता है.


मोती रत्न
रत्न ज्योतिष के अनुसार मोती रत्न को एक महत्वपूर्ण रत्न बताया गया है. जिसका संबंध चंद्रमा से है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. जब चंद्रमा की स्थिति कुंडली में कमजोर होती है तो व्यक्ति को बहुत जल्द तनाव की स्थिति बनती है.  मोती को नवरत्नों की श्रेणी में रखा गया है.


मोती रत्न की पहचान
मोती रत्न चमकीला और श्वेत रंग का होता है. मोती में इंद्रधनुष के सात रंगों की झलक दिखाई देती है. मोती का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है. चूंकि यह चंद्रमा का रत्न है इसलिए इस रत्न का स्वभाव चंद्रमा की तरह शांत, शीतल है और इसका प्रभाव सीधा मन पर और शरीर के रसायनों पर पड़ता है. मन को शांत रखने के लिए मोती धारण करने की सलाह दी जाती है.


Shani Dev: शनि की प्रिय कौन सी है? इस राशि के लोगों को शनि नहीं करते हैं परेशान, लेकिन न करें ये काम


Gemini July Horoscope 2022 : मिथुन राशि वालों को जुलाई के महीने में रहना होगा संभल कर, जानें अपना मासिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.