Pearl : मोती आपकी सुदंरता में ही चार चांद ही नहीं लगता बल्कि गुडलक भी प्रदान करता है
Pearl Gemstone : मोती को रत्न का दर्जा प्राप्त है. ज्योतिष और रत्न ज्योतिष शास्त्र में मोती को चंद्रमा का रत्न माना गया है.
Pearl Gemstone Benefits : ज्योतिष शास्त्र में मोती को एक महत्वपूर्ण रत्न माना गया है. मोती चंद्रमा का रत्न बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. मनुष्य का यदि मन अच्छा नहीं तो उसे किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल सकती है. मन कमजोर होने से प्रतिभाशाली व्यक्ति भी अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ नहीं उठा पता है. मोती मन की शक्ति को तो बढ़ाता ही है साथ ही साथ कई अन्य प्रकार की बीमारियों को भी दूर करने की क्षमता रखता है. आइए जानते हैं इस करामती रत्न के फायदे-
मोती क्या है?
मोती मुख्यतः रत्न नहीं है बल्कि एक जैविक संरचना है. यह मिनरल नहीं हैं, फिर भी इसे नवरत्नों की श्रेणी में रखा गया है. मोती को मुक्ता, मुक्ताफल, शुक्तिज, मौक्तिक, शशिरत्न, चंद्ररत्न और शशिप्रिय के नाम से भी जाना जाता है. मोती चमकीले श्वेत रंग का होता है. इसमें इंद्रधनुष के सात रंगों की झलक दिखाई देती है. मोती कर्क लग्न का रत्न है. कभी-कभी इसका प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है. चूंकि यह चंद्रमा का रत्न है इसलिए इस रत्न का स्वभाव चंद्रमा की तरह शांत, शीतल है और इसका प्रभाव सीधा मन पर और शरीर के रसायनों पर पड़ता है.
मोती धारण करने से क्या होता है?
- मोती पहनने से मन शांत होता है और तनाव पूरी तरह से घट जाता है.
- मोती नींद को दुरुस्त करता है, अतः जिन लोगों की अनिद्रा की समस्या रहती है.उनके लिए मोती अति लाभकारी साबित होता है.
- मोती पहनने से आत्मिक भय दूर होता है और मन प्रसन्न होता है.
- मोती आर्थिक रूप से भी बहुत अच्छा होता है. इसे पहनने से फाइनेंशियल कंडीशन काफी बेहतर हो जाती है.
- जो लोग स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए मोती गुडलक का काम करता है.
- मोती यदि आपके ग्रहों के अनुकूल न हो तो यह व्यक्ति के मानसिक दशा को प्रभावित करता है, ऐसा व्यक्ति गंभीर अवसाद और तनाव की समस्या का शिकार हो सकता है.
- यदि मोती व्यक्ति के लिए नुकसानदेह है तो यह घबराहट, बेचैनी और चिड़चिड़ापन बढ़ाता है और हार्मोन का संतुलन भी बिगाड़ता है.
- शुभ गुण युक्त मोती व्यक्ति को पुत्र, धन, सौभाग्य और यश प्रदान करने वाला होता है तथा यह मनुष्य के रोग, शोक को दूर करके , मनोवांछित फल देने वाला होता है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Shani Dev : शनि के उपाय के लिए कल बन रहा है उत्तम संयोग, ये दो ग्रह रहेंगे अपनी ही राशि में