Peeli Sarso Ke Totke: कमाल के हैं पीली सरसों के ये टोटके, आपको कर देगा मालामाल
Peeli Sarson Ke Upay: पीली सरसों के कुछ टोटके धन से जुड़ी हर समस्या का सामाधन करते हैं. साथ ही घर में धन की बरकत होती है. वो कैसे? आइए जानते हैं.
Peeli Sarso Ke Totke: पीली सरसों का इस्तेमाल आमतौर पर भोजन में स्वाद बढ़ाने और स्वास्थ्य के लिए किया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि किचन के अलावा भी इसका इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है. जी हां, पीली सरसों के ये दाने आपके जीवन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं. आइए जानते हैं कि पीली सरसों के टोटके किस प्रकार से लाभकारी है.
पीली सरसों का टोटके
- सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाएं. इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाएं. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
- पीली सरसों के कुछ दाने पीले कपड़े में बांधकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं. ऐसा करने से हर प्रकार के आर्थिक समस्या का समाधान होता है.
- घर के मुखिया के सिर से पीली सरसों के कुछ दाने उतारकर घर से बाहर फेंक दें. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है.
- पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जलाएं. ऐसा करने से पैसों की किल्लत जल्द ही दूर होती है. साथ ही घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- नजर दोष हटाने और आर्थिक समृद्धि के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के कमरों में छिड़कें और बचे हुए दाने घर के चारों ओर छिड़क दें.
- पीली सरसों के कुछ दानें और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें. इस टोटके से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है.
- अगर घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाना है तो पीली सरसों के दाने घर के मंदिर या पूजा स्थल पर छिड़क दें इसके बाद पूरे घर पर पीली सरसों के दानें छिड़कें. ऐसा करने से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.
ये भी पढ़ें:- Hasta Rekha Shastra: कलाई की ये रेखा बताती है कितने साल जिएंगे आप, छिपा है अमीर होने का भी सीक्रेट
Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.