People Born in Sawan: हिंदू धर्म में सभी 12 माह का अपना विशेष महत्व होता है. लेकिन बात करें सावन की तो इसे हिंदू धर्म का पावन माह माना जाता है. साथ ही ये महीना शिवजी का प्रिय माह भी होता है. बता दें कि, इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू हो चुका है, जिसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा.
सावन का महीना देवों के देव महादेव की पूजा के लिए समर्पित होता है. इस महीने शिव की उपासना करने और व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही उन लोगों के लिए भी सावन का महीना बहुत खास होता है, जिनका जन्म इसी महीना में हुआ हो. जानते हैं सावन महीने में जन्मे लोगों के स्वाभाव, व्यक्तित्व, गुण, करियर, लव लाइफ और भविष्य के बारे में.
सावन में जन्मे लोगों का स्वभाव
- मन होता है साफ: जिनका जन्म सावन में होता है, उनके मन में किसी तरह का छल नहीं होता. ये मन के बहुत साफ होते हैं, जिस कारण सभी इन्हें पसंद भी करते हैं. इनका स्वभाव भी कुछ-कुछ शिवजी की ही तरह होता है. ये शिवजी की तरह शांत और सरल स्वभाव के होते हैं, लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये भयंकर रूप ले लेते हैं.
- ईमानदारी से निभाते हैं रिश्ता: सावन में जन्मे लोग हर रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. ये बहुत कम लोगों के संपर्क में आते हैं. लेकिन अगर किसी से दोस्ती कर ले तो उसके साथ ईमानदारी से रिश्ता निभाते हैं और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं.
- आर्थिक स्थिति रहती है अच्छी: सावन में जन्मे लोगों को जीवनभर शिवजी का आशीर्वाद मिलता है. इसलिए ये जिस क्षेत्र में भी कदम रखते हैं वहां, इन्हें सफलता मिलती है. लेकिन विशेषकर खेल और व्यापार क्षेत्र में इन्हें अधिक कामयाबी मिलती है. शिवजी की कृपा से आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है और किसी चीज को पाने के लिए इन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- कैसी होती है लव लाइफ: ज्योतिष के अनुसार, सावन में जन्मे लोग बहुत जल्दी किसी के प्यार में पड़ जाते हैं. इनके गुण और स्वाभाव के कारण सामने वाला भी इनसे इप्रेस हो जाता है. लेकिन अगर एक बार ये किसी से रिश्ता जोड़ लेते हैं तो उसे मरते दम तक निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: आसानी से नहीं मिल रहे बेलपत्र तो सावन में कैसे करें शिवजी की पूजा, यहां जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.