Astrology : दोस्त बनाने में बहुत माहिर होते हैं इस राशि के लोग, इनकी मीठी बातों से लोग हो जाते हैं बहुत जल्दी इंप्रेस
Astrology, Zodiac Sign : कहते हैं जिन लोगों के जीवन में सच्चे और अच्छे मित्र होते हैं, उनका मुसीबतें भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती हैं. आज हम बताएंगे कि किन राशि के लोग दोस्त बनाने में माहिर होते हैं.
Astrology, Zodiac Sign : दोस्ती एक रिश्ता है जो मनुष्य स्वयं बनाता है. सच्चा दोस्त जहां जीवन को बेहतर बनाने में मददगार होता है वहीं गलत दोस्त जीवन को तबाह भी कर सकता है. यही कारण है कि दोस्ती करने में लोग बेहद सावधानी बरतते हैं. विद्वान लोग भी कहते हैं कि हर हाथ मिलाने वाला सच्चा दोस्त नहीं होता हैं. आचार्य चाणक्य कहते है कि सच्चे दास्ते की पहचान संकट के समय होती है. दोस्त वही होता है जो सुख-दुख में साथ खड़ा रहे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस राशि के लोग दोस्त बनाने में उस्ताद होते हैं, आइए जानते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)- इस राशि पर शुक्र ग्रह का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में लग्जरी लाइप का कारक माना गया है. शुक्र का प्रभाव होने के कारण इस राशि के लोगों की दोस्ती की लिष्ट बहुत लंबी होती है. इनके भीतर दूसरों को आकर्षिक करने की विशेष प्रतिभा होती है. इनकी वाणी और लाइफस्टाइल से प्रभावित होकर हर कोई इनके नजदीक आना चाहता है.
मिथुन राशि (Gemini)- जिन लोगों की राशि मिथुन होती है उनके लिए दोस्ती का रिश्ता विशेष महत्व रखता है. ये आसानी से किसी के साथ दोस्ती नहीं करते हैं, लेकिन जिसके साथ करते हैं उसे लंबे समय तक निभाते हैं. मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. ये तर्क शास्त्र, सेंस ऑफ ह्यूमर, गणित, लेखन, गायन आदि के कारक है. ये ग्रह शुभ होने पर इस राशि के लोगों को कई प्रतिभाएं प्रदान करता है, जिस कारण ये जहां भी होते हैं लोकप्रिय होते हैं. ये दोस्ती में धोखा भी खाते हैं. इसलिए इन्हें मित्र सोच समझ कर ही बनाने चाहिए.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि के लोगों के दोस्त बहुत ही सीमित होते हैं, लेकिन जो होते हैं वे आखिरी दम तक साथ निभाने वाले होते हैं. दोस्त होने के बाद भी वृश्चिक राशि वालों के कई राज से ये अनिभिज्ञ ही रहते हैं. इस राशि के स्वामी मंगल है. मंगल को ज्योतिष शास्त्र में साहस, ऊर्जा, तकनीक आदि का कारक माना गया है. ये जीवन में बड़े पद प्राप्त करते हैं. ये बहुत ही मेहनती होते हैं. इनके काम की सराहना होती है. इस राशि के लोगों की महिला मित्रों की भी संख्या अच्छी होती है. ये सिद्धांतवादी होते हैं. ये दोस्ती में सीमा को नहीं लांघते है. यही कारण है कि मित्र भी इनका आदर करते हैं.
Astrology : इस राशि की लड़कियों को नहीं दिलाना चाहिए गुस्सा, खो देती हैं आपा
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.