Zodiac: इन पांच राशि के लोगों की नाक पर रहता है गुस्सा, कर देते हैं गलत काम
Zodiac Signs: इन पांच राशि के लोगों आता है सबसे ज्यादा गुस्सा. इनका गुस्सा हर किसी पर भारी पड़ सकता है. इन राशि वालों के बनते काम बिगड़ सकते हैं. जानते हैं 5 गुस्से वाली राशियां कौन सी है.
Angry Zodiac Signs: गुस्सा ऐसी चीज है जो इंसान को जब आता है उसका सब कुछ तबाह कर देता है. गुस्सा आने का बहुत हद तक रिश्ता हमारी राशि से भी होता है. हमारी राशि इस बात को दर्शाती है कि हमारा स्वभाव कैसा होगा. वैसे गुस्सा आना अच्छी बात नहीं है, कई बार गुस्से की वजह से आपकी कई चीजे खराब हो सकती हैं. ऐसी 5 राशियां है जिनको बहुत अधिक गुस्सा आता है. जिनका व्यक्त्तिव गुस्से वाला होता है.
मेष राशि (Tauras)
मेष राशि का स्वामी मंगल है. इन राशि वालों को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. इस राशि के लोग आमतौर पर बहुत जिद्दी होते है. किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते. अपनी बात पर डटे रहते हैं और अपने हर बात मनवाकर ही रहते हैं. लेकिन अगर इन राशि वालों से कोई बहस करें तो मेष राशि के जातक कभी भी पीछे नहीं रहते. गुस्से की बात करें तो अगर इनको प्यार में धोखा मिले, ये बिजनेस में धोखा मिले तो ये किसी को नहीं छोड़ते. इन राशि वालों से लोग दुश्मनी मोल नहीं लेते.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. सिंह राशि वालों के स्वभाव में क्रोधित होने की प्रवृत्ति शामिल है. ऐसे लोग जल्द ही अपना आपा खो देते हैं और लोगों से दुश्मनी कर बैठते हैं. सिंह राशि के लोग हमारे से न्याय प्रिय होते है. इन का निष्पक्ष भाव इनको किसी भी गलत बात को सहने नहीं देता. इसीलिए गलत काम या गलत बात को सुनकर या देख कर इनको गुस्सा आ जाता है. सिंह राशि वाले अपने दोस्तों और परिवार वालों के प्रिय होते है. अपनी प्रिय की रक्षा करना ये अपना फर्ज मानते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों में बहुत गुस्सा होता है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. जिनकी राशि में मंगल स्वामी होते हैं वो काफी गुस्सैल होते हैं. जीवन में धोखा को वो सह नहीं पाते. वृश्चिक राशि वाले ठगी झेल नहीं पाते. किसी के साथ अन्याय देख कर वो रुक नहीं सकते और आपना आपा खो बठते हैं.ऐसे लोग मन के साफ होते हैं और अपने दिल में कुछ भी नहीं रखते.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के स्वामी शनि ग्रह होते है. इन राशि के लोगों को भी गुस्सा जल्द ही आ जाता है.जिसकी वजह से लोग अक्सर इन राशि के लोगों से डरते हैं. मकर राशि वाले अनुशासन प्रिय होते हैं. हर काम को सही ढंग से करना इनका मकसद होता है. साथ ही मकर राशि वालों को गुस्सा भी जल्द ही आताये गुस्से में बड़े निर्णय भी ले लेते हैं. जिसकी वजह से इन्हें कई बार बाद में पछताना भी पड़ता है. मकर राशि शनि की राशि हैं. इसीलिए शनि का प्रभाव इस राशि पर देखने को मिलता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों का स्वभाव कठोर होता है. ऐसे लोग गुस्से वाले होते हैं. कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह है. ऐसे लोग एक दूसरे की मदद करते हैं, लेकिन जब इनको गुस्सा आता है तो वो किसी को नहीं छोड़ते. कुंभ राशि वाले विद्रोह बहुत जल्दी करते हैं. कुंभ राशि वाले किसी से नहीं डरते और हर किसी को चुनौती देने को तैयार होते हैं.
Sawan 2023: 4 जुलाई के बाद चमक उठेगी इन 5 राशियों की किस्मत, सावन में बरसेगी शिव कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.