इसी तरह तीन राशियां ऐसी हैं जिनके जातकों में नेतृत्व करने का क्षमता होती है. ये न सिर्फ अपने जीवन में सफलता पाते हैं बल्कि दूसरों से अलग एक पहचान बनाते हैं.
- मेष राशि के लोग साहसी होते हैं. ये लोग जोखिम उठाने से नहीं घबराते हैं. यही वजह है कि यह अच्छे लीडर साबित होते हैं. ये लोग जो काम अपने हाथ में रहते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. मेष राशि पर मंगल ग्रह की कृपा बनी रहती है. बता दें मेष राशि का स्वामी मंगल गृह है.
- सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं जिसकी वजह से सिंह राशिवालों को समाज में मान-सम्मान हासिल होता है. इनमें भी सफल लीडर के गुण होते हैं. इनमें एक खास विशेषता यह होती है कि ये लोग दूसरों को सही प्रकार से समझाने में माहिर होते हैं.
- वृश्चिक राशि के मुश्किल वक्त में किसी जोखिमपूर्ण निर्णय लेने से नहीं घबराते हैं. ये साहसी होते हैं और अपने काम में किसी का दखल पसंद नहीं करते हैं. वृश्चिक राशि के लोगों पर भी मेष राशि की तरह मंगल का प्रभाव होता है.
यह भी पढ़ें:
कंगना रनौत बोलीं- मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर, नहीं चाहिए इनकी सुरक्षा