Shani Dhaiya 2022: शनि का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक भय सा आ जाता है. अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि शनि सिर्फ बुरे परिणाम ही देते हैं. लेकिन ज्योतिष अनुसार ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नहीं है. क्योंकि शनि कर्मफल दाता हैं. ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. यानी अच्छे कर्मों का अच्छा फल और बुरे कर्मों का बुरा फल. कहा जाता है जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में होते हैं उसे जीवन में सारे सुख प्राप्त होते हैं. ऐसा जातक करियर में काफी तेजी से आगे बढ़ता है. वहीं जिसकी कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में होते है. ऐसे लोगों को जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जानिए इस साल किन राशियों के लोगों पर शनि ढैय्या रहेगी.


वर्तमान में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. इस दौरान मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या चल रही है. 29 अप्रैल से शनि कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. शनि के इस राशि में गोचर शुरू करते ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वाले इसकी चपेट में आ जाएंगे. शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है. इसे छोटी पनौती के नाम से भी जाना जाता है. शनि साढ़े साती की तरह ही शनि ढैय्या के दौरान भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है.


29 अप्रैल से जहां कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी वहीं मीन राशि के लोग शनि साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे. हालांकि इस दौरान धनु वालों को शनि की महादशा से साढ़े 7 साल बाद मुक्ति मिल जाएगी. इसलिए ये गोचर धनु जातकों के लिए काफी खास होने वाला है. 2022 में मीन राशि के अलावा मकर और कुंभ वालों पर भी शनि साढ़े साती रहेगी. जिसमें मकर वालों पर इसका आखिरी चरण तो कुंभ वालों पर दूसरा चरण शुरू हो जाएगा.


बता दें कि शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं जिसमें हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है. व्यक्ति को इसके पहले चरण में मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरे चरण में मानसिक, आर्थिक के साथ शारीरिक कष्टों का भी सामना करना पड़ता है और तीसरे चरण में कष्ट कुछ कम होने लगते हैं. इस चरण में शनि देव व्यक्ति को अपनी भूल सुधारकर सही दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते हैं. उतरती हुई साढ़े साती के दौरान कुछ न कुछ लाभ प्राप्त होने के भी आसार रहते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: