Astrology : इन राशि वालों की नाक पर रहता है गुस्सा, इस बुरी आदत के कारण जीवन भर पछताते हैं
Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र में उग्र और पाप ग्रह से पीड़ित राशियों को क्रोध अधिक आता है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं.
Astrology, Zodiac Sign : गीता में क्रोध को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है. क्रोध एक ऐसा अवगुण है जो स्वयं को तो हानि पहुंचाता ही है, साथ ही साथ दूसरों के जीवन को भी कष्ट में डाल देता है. क्रोध से बचने का प्रयास करना चाहिए. इन राशि वालों के बारे में कहा जाता है कि इन्हें क्रोध अधिक आता है.
पाप और उग्र दिलाते हैं 'गुस्सा'
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी राशि पर पाप और उग्र ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आता है. गुस्सा दिलाने में मंगल, राहु और केतु की अहम भूमिका होती है. इन सब के साथ यदि शनि भी अशुभ हो जाएं तो व्यक्ति की भाषा-बोली में भी कड़वाहट आ जाती है.
वृषभ राशि (Taurus)- इस राशि के लोग काफी साहसी और ऊर्जावान होते हैं. इन्हें गुस्सा भी जल्दी आता है. इन्हें छोटी सी बात भी बुरी लग जाती है. गुस्से में इन्हें अपने बोलने पर नियंत्रण नहीं रहता और ये सामने वाले को काफी कुछ भला-बुरा कह जाती हैं. इन्हें शांत करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. अधिक गुस्सा आने के कारण कभी-कभी इन्हें दांपत्य जीवन में भी परेशानी उठानी पड़ती हैं. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है.
सिंह राशि (Leo)- इस राशि के लोगों को काफी जल्दी गुस्सा हो जाती हैं. ये काफी इमोशनल भी होते हैं. इन्हें जरा सी भी बात बुरी लग जाती है. गुस्से में ये अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और सामने वाले से अपना रिश्ता तक तोड़ लेते हैं. लव रिलेशन में इन्हें मुश्किल आती है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. इस राशि का स्वामी सूर्य है.
Zodiac : इस राशि की लड़कियां सुसराल के लिए होती हैं 'लकी', पति से लेकर सास-ससुर का रखती हैं ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.