Turtle Ring Side Effects: आजकल हर कोई कछुए वाली अंगूठी पहनें नजर आ जाता है. जहां कुछ लोग इसको फैशन के तौर पर पहनते हैं तो कुछ वास्तु शास्त्र के अनुसार. वैसे तो कछुए की अंगूठी को शास्त्रों में पहनना अत्यंत शुभ बताया गया है. पर कई लोगों को यह पता नहीं होता कि इसे क्यों पहनते हैं? इसके पहनने के पीछे की क्या वजह है? एक्सपर्ट के अनुसार हर किसी को कछुए की अंगूठी नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि यह हर किसी के लिए लाभदायक नहीं होती. अगर वो इसको पहन लेंगे तो उनके जीवन में परेशानियां और कठिनाइयां आने लगेंगी. पर इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं. इसलिए यहां हम बता रहें हैं कि कछुए वाली अंगूठी किन राशि के लोगों को नहीं पहननी चाहिए.


ये तीन राशियों को नहीं पहननी चाहिए यह अंगूठी 


अगर आपकी राशि मीन, कर्क और वृश्चिक में से कोई एक है तो आप कछुए वाली अंगूठी भूलकर भी ना पहनें. एक्सपर्ट मोनिका के अनुसार इन तीनों राशियों का जल तत्व से मेलजोल होता है. इसे पहनने से शीत प्रकृति बढ़ जाती है. अगर आप इसे धारण करते हैं तो जीवन में नकारात्मक का प्रभाव बढ़ जाता है, जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ने के साथ-साथ मन पर भी पड़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं व्यापार और नौकरी में भारी हानि हो सकती है। इसके साथ-साथ जीवन में हमेशा किसी न किसी परेशानी या समस्या से हमेशा जूझना पड़ेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, जिनके नाम P, K और M अक्षर के हैं उनको भी कछुए की अंगूठी नहीं पहनना चाहिए. अगर ये तीन अक्षर वाले लोग इस अंगूठी को धारण करते हैं तो उनको जीवन में किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती. वो जिस कार्य को भी करते हैं उसमें उनको नुकसान ही मिलता है.


ये भी पढ़ें - Astrology: शत्रु और विरोधी से ज्यादा परेशान हो गए हों तो करें रोज सुबह ये अचूक उपाय


Garuda Purana: अगले जन्म में क्या बनेंगे आप? गरुड़ पुराण की इन 8 बातों में छिपा है सच


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.