(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस मूलांक के लोग पैसा बनाने में माने जाते हैं माहिर, इन पर मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान
Numerology: इस मूलांक के लोग बेहद बुद्धिमान, साहसी, कर्मशील होते हैं. ये चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उसमें जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करते हैं.
Numerology: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है उनका मूलांक 5 होगा. इस मूलांक का स्वामी बुध ग्रह है. ज्योतिष में बुध को बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. इस मूलांक के लोग बेहद बुद्धिमान, साहसी, कर्मशील होते हैं. ये चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उसमें जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करते हैं. ये नई-नई योजनाओं को क्रियान्वित करके लाभ कमाते हैं. जानिए मूलांक 5 वालों के बारे में और भी दिलचस्प जानकारी.
इस मूलांक के लोगों को बिजनेस काफी सूट करता है. ये रिस्क लेने से जरा भी नहीं घबराते. ये नौकरी से ज्यादा व्यापार में सफलता हासिल करते हैं. ये किसी चीज को लेकर न तो अधिक समय तक दुखी रहती हैं और न ही सुखी. ये हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेते हैं. इन्हें दूसरों से काम निकालना बखूबी आता है. ये एक बार जिस चीज की ठान लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं. इनके लिए कोई भी काम असंभव नहीं होता है. ये समय से पहले ही चीजों को भांप लेते हैं.
मूलांक 5 वालों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. जिस कारण ये धन-धान्य के मामले में लकी माने जाते हैं. इन्हें तरह-तरह की चीजों की अच्छी जानकारी होती है. ये चतुर और बुद्धिमान कहलाते हैं. इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती. इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. लोग इनकी तरफ काफी जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. जिस वजह से इनके दोस्तों की संख्या काफी अधिक होती है. इन्हें अपने मित्रों से खूब लाभ भी मिलता है.
यदि इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाये तो ये व्यापार और उद्योग धंधों में अच्छी सफलता पाते हैं. ये अच्छे मैनेजर, वकील, लेखाधिकारी, पब्लिक रिलेशन अधिकारी, डॉक्टर, पत्रकार या ज्योतिषी भी हो सकते हैं. इन्हें अर्थशास्त्र और संगीत की भी अच्छी जानकारी होती है. इन्हें शादी से पहले लव लाइफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: