Numerology: अंकज्योतिष अनुसार हमारे जीवन में अंकों का विशेष महत्व होता है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके स्वभाव, व्यक्तित्व, आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को होता है उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलांक के लोग दिल के साफ होते हैं. इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है. ये बड़ी चतुराई से धन कमाते हैं. ये फालतू में पैसा बिल्कुल भी खर्च नहीं करते. जिस कारण इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती.


ये साहसी और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. ये अपनी बातों को सभी के सामने दृढ़ता से रखते हैं. जिस कारण इन्हें दूसरों की नाराजगी झेलनी पड़ती है. इन्हें कई बार छोटी-छोटी बातें भी दुखी कर देती हैं. ये दूसरों के मन की बात तुरंत भांप लेते हैं. ये अच्छे लेखक, डॉक्टर, जज, ज्योतिषी या फिर सरकारी अधिकारी भी बन सकते हैं. इनकी किस्मत काफी अच्छी होती है. ये जिस चीज की दिल से चाहत रखते हैं इन्हें वो चीज जरूर मिलती है.


मूलांक 7 वाले लोग खूब दौलत और शोहरत कमाते हैं. इन्हें भाग्य का हमेशा साथ मिलता है. ये कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की करते हैं. ये हमेशा अपने दुश्मनों पर हावी रहते हैं. ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. इन्हें लाइफ में खूब मान-सम्मान मिलता है. इन लोगों की धैर्य शक्ति दूसरों के मुकाबले अधिक होती है. इस मूलांक के लोग जीवन में आने वाली हर परेशानी का डटकर सामना करते हैं. ये लोग हमेशा कुछ न कुछ सीखने में लगे रहते हैं. 


ये दार्शनिक और चिंतक स्वभाव के होते हैं. ये हमेशा शोध में व्यस्त रहते हैं. इनकी धर्म में खास आस्था होती है. ये भगवान पर काफी भरोसा करते हैं. ये कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:



इन नाम वाले लोगों में जन्म से ही होती है लीडरशिप क्वालिटी, कार्यस्थल पर सबके बन जाते हैं बॉस