Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के गुण और दोष के बारे में बताया गया है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं वृषभ राशि के बारे में. इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. ज्योतिष में शुक्र को सुख और समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है. जीवन में धन-दौलत इसी ग्रह के शुभ प्रभाव से आती है. वृषभ राशि के जातक काफी मेहनती होते हैं. इन्हें महंगी से महंगी चीजें खरीदने का काफी शौक होता है. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए ये भरपूर मेहनत करते हैं और अच्छा धन कमाने में सफल रहते हैं. 


इस राशि के लोग महंगे कपड़े, महंगे जूते, महंगी गाड़ी आदि खरीदने के शौकीन होते हैं. इन्हें लाइफ में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. ये बेहद ही लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. इनके सपने ऊंचे होते हैं. ये स्वभाव से सौम्य होते हैं. इनके बोलने का तरीका काफी अलग होता है. लोग इनकी तरफ काफी जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. ये अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. ये पैसों की योजना बनाने में माहिर माने जाते हैं. इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है.


इनकी किस्मत तेज होती है. ये जिस चीज को पाने की चाहत रखते हैं उसे पाकर ही दम लेते हैं. इनकी वाणी काफी मधुर होती है. कला के क्षेत्र में इनकी खास रूचि होती है. इनके मित्र काफी होते हैं. ये दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है. ये शरीर और दिमाग दोनों से काफी मजबूत होते हैं. इनकी लव लाइफ काफी रोमांटिक होती है. ये अच्छे लव पार्टनर साबित होते हैं. इन्हें ये बखूबी पता होता है कि सामने वाले को कैसे इंप्रेस करना है.


आमतौर पर ये जिद्दी होती है जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. इनके अंदर मेहनत करके किसी भी काम में सफलता पाने का हौसला होता है. ये जमीन से जुड़े होते हैं. बेवजह किसी से झगड़ा नहीं करते. ये विश्वसनीय होते हैं. कठिन परिस्थितियों में भी ये घबराते नहीं हैं. ये धैर्यवान होते हैं. किसी भी काम को धीरे-धीरे पर पूरी शिद्दत से करते हैं. ये धार्मिक होते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: