Astrology: बहुत तोल-मोल के बोलते हैं जिनकी होती है ये राशि, क्या आप भी शामिल हैं इस लिस्ट में, जानें
Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की वाणी और स्वभाव पर ग्रहों की विशेष छाया रहता है. जिन लोगों की ये राशि होती है वे सोच समझ कर बोलते हैं.
Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों का वर्णन मिलता है. हर राशि का अपना एक विशेष स्वभाव होता है. जो एक राशि वाले को दूसरे राशि वाले से अलग बनाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो व्यक्ति की वाणी में ओज दिखाई देता है. ऐसे लोगों बहुत सोच समझ कर बोलते हैं. जल्दबाजी में कभी कोई बात नहीं करते हैं, कह सकते हैं कि इस राशि के लोगों बहुत ही तोल-मोल के बोलते हैं. जिस कारण कभी-कभी इन्हें शर्मीला भी कहा जाता है. क्योंकि ये कम बोलते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि के जातकों का स्वभाव दूसरे लोगों के मुकबाले थोड़ा अलग होता है. ये जातक स्वभाव में शर्मीले तो होते ही हैं और इसी कारण वे दूसरों के सामने थोड़ा असहज महसूस करते हैं. ये दूसरों के सामने अपनी भावनाओं को आसानी से नहीं रखते. बल्कि उनकी जरूरतों को पूरा करना पसंद करते हैं. जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातक काफी हद तक मिथुन राशि की तरह ही शर्मीले होते हैं. दूसरों के सामने अपने मन की बात रखने से ये लोग जरा संकोच करते हैं. इस तरह का व्यवहार ये किसी के डर के कारण नहीं बल्कि शर्म के कारण करते हैं. यही नहीं, ये लोग किसी पर इतनी आसानी से विश्वास नहीं करते, बल्कि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही भरोसा करते हैं. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
मकर (Capricorn)- ज्योतिष शास्त्र अनुसार मकर राशि के लोग बहुत ही गंभीर स्वभाव के होते हैं. इसी कारण इनका स्वभाव भी शर्मीला होता है. मकर राशि के जातक अपने मन की बात शेयर करने में जरा भी संकोच नहीं करते. लेकिन ये आमतौर पर कुछ कहने की इच्छा नहीं रखते.
धनु राशि (Sagittarius)- ज्योतिषीयों का मानना है कि धनु राशि के जातक भी बहुत शर्मीले स्वभाव के होते हैं. किसी के सामने इन्हें खुलकर बात करने में काफी समय लगता है.जब तक सामने वाले व्यक्ति पर भरोसा नहीं कर लेते तब तक उसके सामने अपने मन की बात नहीं रखते. कुछ भी बोलने से पहले वो गंभीरता से विचार करते हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Mercury Retrograde 2022: शुक्र की राशि वृषभ में ग्रहों के राजकुमार 'बुध' होने जा रहे हैं वक्री