(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Astrology : बेहद 'शार्प' होते हैं इस राशि के लोग, घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह छाए रहते हैं
Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोग बहुत ही होशियार होते हैं. ये अपने हर कार्य को दूसरों से अलग ढंग से करते हैं.
Astrology, Zodiac Sign: राशियों पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की शुभ स्थिति इस राशि के लोगों को बेहद होशियार बनाती है. जिस कारण ऐसे लोग घर से लेकर ऑफिस तक छाए रहते हैं. ऐसे लोग अपनी प्रतिभा और काम करने की कुशलता से सम्मान पाते हैं हर कोई इनकी तारीफ करता है, ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि का स्वामी मंगल है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा का कारक माना गया है. मंगल जब इस राशि में शुभ होता है तो ऐसे लोग अपने काम को बहुत ही अच्छे ढंग से करते हैं. ऐसे लोग आलस से दूर रहते हैं. इनके द्वारा किए गए कार्य लोगों को प्रभावित करते हैं. मेष राशि के लोग तकनीक के अच्छे जानकार होते हैं जिस कारण इनके काम करने के तरीके में एक विशेष बात दिखाई देती है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के लोगों की स्टाइल में एक शाहीपन देखने को मिलता है. ये अपनी छवि, पद की गरिमा, अनुशासन और मर्यादा को विशेष ध्यान रखते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. यही कारण है इस राशि के लोगों में भी राजाओं से गुण पाए जाते है. इनका भीतरी और बाहरी दोनों स्वभाव में भिन्नता पाई जाती है. ये नारियल की तरह होते हैं, ऊपर से सख्त और अंदर से मुलायम. सिंह राशि के लोग सभी को साथ लेकर चलने वाले होते हैं. ये दूसरों के हितों की रक्षा करने वाले होते हैं. इनमें लीडर बनने की क्षमता होती है. ये हर जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छे ढंग से पूरा करने वाले होते हैं. ये जीवन को राजाओं की तरह जीते हैं. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.