Astrology : बात वाले होते हैं इस राशि के लोग, दिल पर लगी चोट को आसानी से नहीं भुला पाते हैं
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि और कुंडली में मौजूद ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर भी पड़ता है.
![Astrology : बात वाले होते हैं इस राशि के लोग, दिल पर लगी चोट को आसानी से नहीं भुला पाते हैं People these zodiac signs are not able to easily forget the hurt on the heart but get success in life Astrology : बात वाले होते हैं इस राशि के लोग, दिल पर लगी चोट को आसानी से नहीं भुला पाते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/46b871bee0a2f9373534166374aaf395_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जो राशि होती है, जब उस राशि का स्वामी कुंडली में शुभ या अशुभ स्थिति में विराजमान होता है तो व्यक्ति को स्वभाव को प्रभावित करता है. जिन लोगों की ये राशि होती है वे बेहद खुद्दार होते हैं. ऐसे लोगों का कोई दिल दुखाए तो उसे आसानी से नहीं भूला पाते हैं और लंबे समय तक उसे याद रखते हैं. ये राशियों कौन सी हैं आइए जानते हैं.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना गया है. जिन लोगों की मेष राशि होती है वे अधिक उत्साही और प्रत्येक कार्य को पूरी ऊर्जा से करने वाले होते है. इस राशि का स्वामी जब शुभ ग्रहों से दृष्ट होता है और मजबूत स्थिति में विराजमान रहता है तो ऐसे लोग किसी का बुरा नहीं सोचते हैं, आंख बंद कर मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं. ये दूसरों के दुख को भी अपना दुख समझने लगते हैं. जिस कारण कई बार शातिर और चालक किस्म के लोग इसका गलत फायदा भी उठाने का प्रयास करते हैं. ये दिल के साफ होते हैं. दोस्ती और शत्रुता जमकर करते हैं. ऐसे लोगों को यदि कोई ठेस पहुंचाए तो ये उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और लंबे समय तक याद रखते हैं. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि जिन लोगों की होती है वे बेहद जिंदादिल होते हैं. हसमुख स्वभाव के होते हैं. ये निराश माहौल को भी खुशनुमा बनाने की क्षमता रखते हैं. मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. जब कुंडली में बुध ग्रह शुभ और मजबूत स्थिति में होता है तो ऐसे लोग बातों से दूसरों को बहुत जल्द प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. ये गंभीर से गंभीर बात को भी आसानी से कहने का गुण रखते हैं. ये कोमल हृदय के होते हैं. बहुत जल्द भावुक हो जाते हैं. लेकिन इसे आसानी से जाहिर नहीं करते हैं. इन्हें दूसरों का खुश रखना अच्छा लगता है. धोखा, चालाकी से ये बहुत घबराते हैं, या कहें कि इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. इनसे उभरने में काफी वक्त लगता है. जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वाले व्यक्ति सही को सही और गलत को गलत कहने की क्षमता रखते हैं. इन्हें प्रभावित करना दूसरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है. ये अधिक परिश्रमी होते हैं और अपने लक्ष्य को लेकर अधिक गंभीर रहते हैं. ये दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहते हैं. इन्हें दिखावा पसंद नहीं आता है. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि जब शुभ स्थिति में होते हैं तो ऐसे जातक जीवन में अपने परिश्रम से विशेष सफलताएं प्राप्त करते हैं. ये अपनी बात से नहीं हटते हैं, जो कहते हैं या ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं. इनके कार्यों में कोई बाधा पहुंचाए ये इन्हें अच्छा नहीं लगता है. नियम और अनुशासन का पालन न करने वाले लोग इन्हें पसंद नहीं आते हैं.जिन लोगों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है.
चाणक्य नीति: सोना यदि गंदगी में भी पड़ा हो तो उसे उठा लेना चाहिए, जानें आज की चाणक्य नीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)