Horoscope, Shani Dev : शनि को ज्योतिष शास्त्र में एक प्रभावशाली ग्रह माना गया है. नव ग्रहों में शनि को न्यायाधीश बताया गया है. इसके साथ ही शनि को कर्मफलदाता भी कहा जाता है. मान्यता है कि शनि ग्रह व्यक्ति को उसके अच्छे बुरे कामों का फल प्रदान करते हैं. शनि की जब साढ़े साती और ढैय्या आरंभ होती है तो शनि देव व्यक्ति के जीवन में काफी उथल-पुथल लाते हैं. 


शनि अस्त 2022
पंचांग के अनुसार शनि देव बीते 18 जनवरी 2022 को प्रात: 4 बजकर 18 मिनट पर अस्त हो चुके हैं. 22 फरवरी 2022 को रात्रि 10 बजकर 50 मिनट पर शनि पुन: सामान्य अवस्था में आ जाएंगे. शनि अस्त होने से कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इन राशियों का जानते हैं राशिफल-


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- शनि अस्त होने से आपकी मानिसक परेशानियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. शनि का गोचर आपके दशम भाव में हो रहा है. इस कारण जॉब या कार्य स्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. सहयोगियों के परिश्रम में कमी आ सकती है, जिसक कारण लक्ष्य को पूरा करने में मुश्किल आ सकती है. क्रोध और अहंकार की स्थिति में वृद्धि हो सकती है. नई जॉब की तलाश करने वालों को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है. कर्ज लेने की स्थिति से बचें. महत्वपूर्ण मामलों में जीवनसाथी की सलाह लाभकारी साबित हो सकती है.


Shani Dev : शनि की ढैय्या से इन 2 राशियों को मिलने जा रही है राहत, शनि देव कब हो रहे हैं इन राशियों पर मेहरबान, जानें


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आपकी राशि पर शनि की ढैय्या भी चल रही है. शनि अस्त होने पर कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. इस समय धैर्य से काम लेना होगा. रोग और कर्ज आदि से परेशान हो सकते हैं. नया कर्ज लेने से बचें. लेनदेन के मामले में विशेष सावधानी बरतें. जॉब और बिजनेस में मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं होंगे. चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. बॉस को प्रसन्न रखने की कोशिश करें. आर्थिक मामलों में जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हानि का कारक बन सकता है. दांपत्य जीवन भी प्रभावित हो सकता है. विवाद की स्थिति से बचें. इस दौरान पुराना रोग भी उभर सकता है. सेहत के मामले किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है.


धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आपके लिए शनि का अस्त होना कुछ मामलों में विशेष परेशानियां दे सकता है. धनु राशि पर साढ़े साती भी चल रही है. शनि अस्त होने से मित्र और कम्युनिकेशन से जुड़ी चीजों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग संचार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें बाधाएं परेशान कर सकती हैं. लक्ष्य को पूरा करने में मुश्किल आएगी. मित्रों से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. बड़े भाई-बहनों से भी संबंध प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतें. धन के मामले में हानि का योग बना हुआ है. पूंजी का निवेश सोच समझ कर करें. बाजार की स्थिति निवेश के लिए प्रेरित करेगी. लेकिन बिना जानकारी और सलाह के निवेश करने से बचें. जीवन साथी को धोखा न दें. समस्याओं को मिलकर हल निकाले तों अच्छा रहेगा. जीवन साथी के साथ विवाद की स्थिति मुसीबत में डाल सकती है. गलत संगत और गलत विचारों से बचें.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इन अशुभ योगों के कारण पग-पग पर मिलती है बाधा, सफल होने के लिए करना पड़ता है संघर्ष