(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Perfume Fragrance: कब करें इन 6 सुगंध का प्रयोग, शरीर पर कैसे करें इस्तेमाल? जानें इसके फायदे
Perfume Astrology: सुगंध मनुष्य के शरीर के सातों चक्रों पर सीधा असर डालती है. सुंगध का सही प्रयोग किया जाए तो इससे कई फायदे मिलते हैं.
Perfume Astrology: रंग, शब्द और सुगंध मनुष्य के शरीर के सातों चक्रों पर सीधा असर डालते हैं. तेज इत्र की खुशबू से नकारात्मक शक्तियां आकर्षित होती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी वस्तुएं है जिनकी सुंगध से मानव शरीर और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सुंगध का सही प्रयोग किया जाए तो इससे कई फायदे मिलते हैं. सुंगध में इतनी ताकत होती है कि जब ये हमारे मस्तिष्क पर असर डालती है तो हमारी सोच में भी परिवर्तन आ जाता है. ये मनुष्य की भावनाओं को बदलने की क्षमता रखती है. आइए जानते हैं इसके सही उपयोग से क्या फायदे मिलते हैं. कैसे करना चाहिए इसका इस्तेमाल...
सुंगध से क्या फायदे मिलते हैं -
- नींद पूरी न हो तो सेहत भी खराब हो जाती है. तनाव के कारण जब नींद न आए तो सोने से पहले अपनी नाभि पर चंदन या गुलाब की सुगंध लगा लें. इससे मानसिक तनाव दूर होगा और अच्छी नींद आएगी.
- किसी बीमार व्यक्ति के कमरे में गुलाब, रातरानी और मोगरे की सुगंध का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और बीमारी से लड़ने में पीड़ित को शक्ति मिलती है.
- गुस्से पर काबू करने के लिए चंदन और मोगरे का इत्र नात्रि पर लगाना अच्छा होता है. सुकून की नींद के लिए भी इन्हें उपयोग में ले सकते हैं.
- अष्टगंध की खुशबू से घर का वास्तुदोष दूर होता है. ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भी इसका उपयोग करना चाहिए.
- एकाग्रता बढ़ाने के लिए कार्यस्थल पर चंदन की धूपबत्ती का प्रयोग पूर्व दिशा की ओर करें. इससे काम में मन लगा रहेगा और निश्चित समय में उसे पूरा कर पाएंगे.
- गाय के गोबर से बने उपले पर गूगल, सफेद चंदन, देसी घी और गोला गिरी डालकर हर मंगलवार और शनिवार की शाम पूरे घर में इसकी धूनी दें. कुछ दिन तक लगातार ऐसा करने से नकारात्मकता खत्म हो जाएगी.
- गुगल की खुशबू सिर दर्द से छुटकारा पाने में असरदार है. वहीं चंदन और मोगरे का इत्र नाभि पर लगाने से माइग्रेन के दर्द से भी निजात मिलती है.
ये सावधानियां रखें
- हमेशा प्राकृतिक और फूलों की सुगंध का प्रयोग करें ताकि मन पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े.
- रासायनिक तरीके से बनाई गई खुशबू आपकी सेहत और घर के वातावरण को नुकसान पहुंचा सकती है.
- अगर शरीर पर सुगंध का प्रयोग करना है तो इसे कलाई, गर्दन के पीछे और नाभि पर लगाएं
- सुगंध जितनी हल्की होगी, उसका प्रभाव उतना ही ज्यादा होगा.
Supari Ke Totke: पूजा सुपारी के 5 अचूक टोटके, जो जिंदगी में लाएंगे ये बड़े बदलाव
Chanakya Niti: कामयाबी के लिए सिर्फ मेहनत नहीं, ये 4 बातें भी व्यक्ति को अपनाना है जरूरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.