New Year 2023: नए साल में कबूतर घर के अंदर दाना चुगने आए, तो समझिए खुलने वाली है किस्मत की लॉटरी
Pigeon In Hindu Mythology: शास्त्रों में कबूतरों को मां लक्ष्मी का भक्त माना गया है. घर में कबूतर आने से सुख-शांति में वृद्धि होती है. कबूतरों को घर में आकर दाना चुगना शुभ माना जाता है.
![New Year 2023: नए साल में कबूतर घर के अंदर दाना चुगने आए, तो समझिए खुलने वाली है किस्मत की लॉटरी pigeons astrology 2023 these auspicious signs bring good luck in new year New Year 2023: नए साल में कबूतर घर के अंदर दाना चुगने आए, तो समझिए खुलने वाली है किस्मत की लॉटरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/e27c19fe8058c9a49ef9b0788f5c5c3a1672459223317343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pigeons Astrology: हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं हैं और कई चीजों को शुभ या अशुभ से जोड़कर देखा जाता है. शकुनशास्त्र में पशु-पक्षियों से जुड़े संकेतों का खास महत्व माना गया है. कबूतर को सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है.
कुछ लोग कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त मानते हैं और घर में इसका शुभ बताते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि कबूतर का घर में बार-बार आना या फिर घोंसला बनाना दुर्भाग्य लाता है. आइए जानते हैं नए साल में कबूतर का घर में आना किस तरह शुभ संकेत लेकर आता है.
कबूतर का आना शुभ
अगर कबूतर बिना घोंसले के आपके घर आता रहता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. शकुनशास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर आए कबूतर को दाना जरूर खिलाएं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से कुंडली में गुरु और बुध की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा ये कबूतर के आने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. सुबह-सुबह कबूतर की गुटर गूं सुनाई दे तो यह लाभ मिलने का संकेत होता है. नए साल के पहले दिन कबूतर अगर घर में आकर दाना चुग जाए तो समझिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है.
सौभाग्य लाता है कबूतर
अगर कबूतर घर आ जाए तो आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. शास्त्रों के अनुसार कबूतर मां लक्ष्मी के भक्त होते हैं. इसलिए घर में कबूतर होने से सुख-शांति में वृद्धि होती है. कबूतरों को घर में आए तो उन्हें भगाने की बजाए उन्हें हर दिन दाना खिलाना शुभ माना जाता है.
घर से हटा दें कबूतर का घोंसला
अक्सर कबूतर घर की बालकनी, छत या एसी पर घोंसला बना लेते हैं. शकुनशास्त्र के मुताबिक घर में कबूतर का घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है. कबूतर का घोंसला बनाना का मतलब माना जाता है कि वो घर में दुर्भाग्य लेकर आया है. इसलिए उसके घोंसले को जितना जल्दी हो सके हटा दें. माना जाता है कि घोंसला बनाने का असर घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति पर पर पड़ता है और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें
पूरी दुनिया में सबसे पहले कहां मनाया जाता है न्यू ईयर? जानें ये खास बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)