Pigeons at Home: पक्षी ज्यादातर पेड़ पर अपना घोंसला बनाना पसंद करते हैं. वहीं तेजी से पेड़-पौधे को काटकर नए भवन बनाए जा रहे हैं. ऐसे में अक्सर देखने में आता है कि हमारे घरों में कई बार पक्षी अपने घोंसले बना लेते हैं. गोरैया, कबूतर ज्यादातर अपना आशियाना घरों में बनाने को मजबूर है. शास्त्रों में पक्षियों के घर में घोंसला बनाने का जिक्र है. आइए जानते है कबूतर और गौरेया का हमारे घरों में घोंसला बनाना शुभ है या नहीं.


कबूतर Pigeons Astrology:



  • घर में कबूतर का आना और घोंसला बनाने का अर्थ है कि आपके जीवन में सुख समृद्धि आने लगती है

  • कबूतर का घर में आना सुख शांति आने का संकेत देता है. ये आपको कम समय में बड़ी सफलता मिलना दर्शाता है.

  • पक्षी को दाना खिलाने से ग्रह दोष दूर होते हैं. लेकिन कबूतर को घर की छत पर दाना नहीं डालना चाहिए बल्कि आंगन में दाने डालें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा राहु ग्रह के दोष खत्म हो जाते हैं.

  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर है तो उसे कबूतर को दाना जरूर डालना चाहिए.ऐसा  करने से बुध के अशुभ प्रभाव कम किए जा सकते हैं.

  • कबूतर को दाना खिलाने से पैसों की परेशानियों से निजात मिलती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.


गौरेया


शास्त्रों में बताया गया है कि चिढ़िया को दाना-पानी देने से बहुत पुण्य मिलता है.  माना जाता है कि गौरेया घर में घोंसला बना ले तो इससे वास्तु दोष के बुरे प्रभाव से निजात मिलती है और घर में रहने वाले लोगों का भाग्य जाग जाता है.


Hanuman Bahuk: मंगलवार को करें बजरंगबली की ये स्तुति, इन 4 बीमारियों से मिलेगी मुक्ति


Vastu Tips For Plant: घर में इस एक पौधे को रखने से मिलेंगे 5 फायदे, करियर में आ रही बाधाएं होंगी दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.