Pisces Comapatibility: मीन राशि का स्थान ज्योतिष ग्रंथों में बारहवें स्थान पर आता है.मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं (Brahaspati Dev) हैं. बृहस्पति देव को ज्ञान, शिक्षा, अध्यात्म का स्वामी माना जाता है. बृहस्पति का शुभ रंग पीला है. मीन राशि वालों का शुभ रंग पीला होता है.इस राशि के लोग कैसे होते हैं और इनकी दूसरी राशि के जातकों के साथ कैसा रिलेशन रहता है? यहां जानते हैं.
मीन राशि का स्वभाव- मीन राशि वाले बहुत रोमांटिक और इमोशनल होते हैं.इन लोगों का दिल बहुत बड़ा होता है. ये लोग जो सोचते हैं उसे पूरा करते हैं. इन लोगों का दिल दिलदार होता है.
मीन राशि की मेष राशि से अनुकूलता (Pisces & Aries Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल (Water)्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं. वहीं मेष राशि की बात करें तो मेष राशि का स्वामी है मंगल इन दोनों राशि के लोग दयालु और दानी व्यक्ति होते हैं. सहायता के लिए हमेशा आगे रहने वाले होते हैं इस कारण कई बार इस कारण से भी एक दूसरे के साथ संपर्क में आते हैं.मेष और मीन राशि के लोग सच्चे दिल वाले होते हैं.
मेष राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करता है वहीं मीन राशि जल (Water) को , जल (Water) अग्नि (Fire) को शांत करने का काम करता है. अगर इन दोनों राशियों ने कोई काम साथ करने की ठान ली तो वो काम चमत्कार के रुप में सामने आता है.
मीन- मेष की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो एक सफल कपल आप तभी बनेंगे जब आप त्याग करेंगे. मेष राशि वाले गुस्से वाले होते हैं वहीं मीन राशि वाले शांत स्वभाव के होते हैं. मीन- मेष की जोड़ी में लव मैटर्स में कन्फ्यूजन और मिस अंडरस्टैंडिंग के चांस बहुत अधिक होते हैं. दोनों गुस्से को कंट्रोल कर लें, तो उनका रिश्ता बुलंदियों तक पहुंच सकता है.
मीन राशि की वृषभ राशि से अनुकूलता (Pisces & Taurus Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं.वहीं वृषभ राशि की बात करें तो वृषभ के स्वामी शुक्र है. वृषभ राशि के लोग बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं. वृषभ राशि धरती (Earth) को संबोधित करता है, वहीं वृषभ और मीन की जोड़ी का रिश्ता प्रेम और भाग्य का रिश्ता है. प्रेम से जुड़े शुक्र वृषभ के लॉर्ड हैं. मीन राशि पर गुरु का शासन होता है जो भाग्य से जुड़ा होता है. दोनों का रिश्ता भाग्यशाली होता है.
मीन- वृषभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो छोटे-मोटे झगड़ों को छोड़कर वृषभ और मीन की जोड़ी के बीच हर चीज अच्छी होती है. वृषभ राशि वालों की अगर मीन राशि वालों से शादी हो तो यह एक अच्छी जोड़ी साबित हो सकती है. कभी-कभी वृषभ मीन को समझ नहीं पाते, लेकिन छोटी घरेलू समस्याओं को वे खुद ही दूर कर देते हैं.
मीन राशि की मिथुन राशि से अनुकूलता (Pisces & Gemini Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु को संबोधित करते हैं. इन दोनों राशियों की जोड़ी एक अच्छी जोड़ी बन सकती है लेकिन उसके लिए दोनों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
मीन- मिथुन राशि की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो दोनों की शादी की सफलता इस बात पर निर्भर करती हैं कि वे एक-दूसरे पर कितना भरोसा करते हैं. मिथुन उतने भावुक नहीं होते हैं, जितना की मीन. कुल मिलकार इन दोनों राशियों की शादी काफी अच्छी चलेगी.
मीन राशि की कर्क राशि से अनुकूलता (Pisces & Cancer Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति , वहीं कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये दोनों ही राशिया जल (Water) को संबोधित करती हैं. मीन राशि के लोग किसी के भी लिए जल्द ही अपनी राय बना लेते हैं.हर माहौल में घुल मिल जाते हैं. अपने जीवनसाथी के प्रति हमेशा लॉयल रहते हैं.कर्क और मीन राशि की जोड़ी प्रेम जीवन के अनुकूल और उत्साहित नजर आती है. मीन और कर्क राशि की जोड़ी दोनों राशियों का संबंध वाटर से है, इसलिए वे एक-दूसरे की भावनाओं और आदर्शों का सम्मान करेंगे.
मीन- कर्क की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन राशि के लोग एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं, एक दूसरे की कंपनी भी एंजॉय करते हैं, और इनके संबंध भी गहरे होते हैं.
मीन राशि की सिंह राशि से अनुकूलता (Pisces & Leo Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं. सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. सिंह राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करती है वहीं मीन राशि जल (Water) को. सिंह राशि के लोग स्ट्रॉन्ग होते हैं, वहीं मीन राशि वाले शांत होते हैं.एक दूसरे से अलग नेचर होने के कारण ये एक दूसरे को अट्रैक्ट कर सकते हैं.
मीन- सिंह की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो सिंह इस रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने की कोशिश करते है. छोटे-मोटे आपसी विवादों को भूल कर अपना जीवन सुखी बनाते हैं. कुल मिलाकर बात करें तो इन राशि वालों का रिश्ता ठीक-ठाक सा रहता है.
मीन राशि की कन्या राशि से अनुकूलता (Pisces & Virgo Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं वहीं कन्या राशि के लोग स्वभाव से विनम्र और प्यारी बोली के होते हैं. कन्या राशि के लोग अच्छे मित्र बनते हैं. यह लोग सच्चे दोस्त साबित होते हैं और दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. मुश्किल घड़ी में यह लोग पहले घबरा जाते हैं लेकिन फिर स्थिति पर नियंत्रण पाते हैं.कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह है. मीन राशि का स्वमी गुरु देव बृहस्पति हैं. कन्या जातक स्वभाव से जमीन से जुड़े और प्रैक्टिकल होते हैं. वे अपने इमोशंस को व्यक्त करने में बहुत शर्मीले होते हैं, इस कारण मीन जातक को उनके साथ बोरियत फील होती है.
मीन- कन्या की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मीन राशि के पास मासूम दिल होता है, वे कन्या की गहराई में छिपे प्रेम को बाहर लाने का काम करते हैं. जब कन्या और मीन जातक साथ में समय बिताना शुरू करते हैं, तो उन्हें महसूस होता है कि वे एक-दूसरे के लिए बहुत कंपीटेबल हैं और उनके बीच का स्नेह बढ़ता जाता है.
मीन राशि की तुला राशि से अनुकूलता (Pisces & Libra Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल (Water)्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं वहीं तुला राशि के लोग सबके लिए कुछ ना कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन फिर भी विवादों को निपटाने में एक्सपर्ट होते हैं. तेज,चतुर और आयोजक होते हैं इस राशि के लोग. तुला राशि का स्वामी शुक्र है. दोनों एक दूसरे के साथ घूल मिल जाते हैं. तुला और मीन के बीच अगर रिश्ता बनता है, तो उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मीन राशि वाले बहुत ही सेंसेटिव और कन्फयूज होते हैं. वहीं तुला बहुत सरल और सुखद व्यक्तित्व वाले होते हैं.
मीन- तुला की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन दोनों ही राशि के लोग एक दूसरे से बेहद अलग स्वभाव के होते हैं. मीन राशि वालों का नेचर अलग होता है. तुला वाले मीन वालों को ज्यादा पसंद नहीं करते . कुल मिलाकर देखा जाए तो इन राशि के लोगों का रिश्ता ठीक-ठाक चलता है.
मीन राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Pisces & Scorpio Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं , वृश्चिक राशि के लोग जिंदगी को अपने हिसाब से या कहें अपने अंदाज में जीना पसंद करते हैं. वृश्चिक राशि वाले अपने आदर्शों से समझौता नहीं करते हैं. ऐसे लोग भरोसेमंद दोस्त और वफादार जीवनसाथी साबित होते हैं. वृश्चिक राशि वाले पूरी मेहनत के साथ अपने काम को करते हैं.वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. वृश्चिक और मीन दोनों ही जल (Water) को संबोधित करती हैं. वृश्चिक और मीन राशि के बीच अद्भुत संबंध होता है, क्योंकि दोनों जल (Water) तत्व की राशियां हैं.कभी-कभी वृश्चिक नियंत्रण रखने वाले होते हैं, जबकि मीन बहुत उदार और आकर्षक हैं.
मीन- वृश्चिक की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनकी शादी बहुत अच्छी चलती है , ये दोनों एक दूसरे के लिए बनी जोड़ियां है. इन राशि के लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं.क्योंकि इन दोनों को एक दूसरे का साथ मिलना मतलब सारी कायकात जीत लेना.
मीन राशि की धनु राशि से अनुकूलता (Pisces & Sagittarius Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. दोनों ही राशि के स्वामी गरु देव बृहस्पति हैं.वहीं मीन जल (Water) को तो धनु राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करती हैं.धनु राशि के लोगों का स्वभाव बेहद चंचल होता है और हंसमुख होते हैं. ये जिन के साथ भी रहते हैं बहुत मस्ती करते हैं, ऐसे लोग ज्यादातर प्यार में डूबे रहते हैं और अपने पाटर्नर के साथ बहुत लॉयल होते हैं. मीन राशि के लोग घर और ऑफिस में सम्मान पाते हैं और इज्जत बहुत ज्यादा मिलती हैं. इन दोनों ही राशि वालों का स्वभाव मिलसान वाला होता है. एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा आगे आते हैं.
मीन- धनु की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनका रिश्ता अच्छा चलता है. मीन राशि जल (Water) और धनु अग्नि (Fire) को संबोधित करती है जिस वजह से मीन धनु को शांत कराने का काम करता है. इन दोनों का साथ एक साथ कई मुश्किलों को कम कर देता हैं.
मीन राशि की मकर राशि से अनुकूलता ( Pisces & Capricorn Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं, मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं.पृथ्वी और जल (Water) तत्व की राशियां है, मकर और मीन दोनों एक दूसके के लिए कंपेटेबल होती है. मकर राशि वाले सीरियस नेचर के होते हैं, वहीं मीन राशि वाले रोमांटिक और मस्ती करने वाले. अपने चिन्ह मछली की तरह ये लोग कोमल और शांत होते हैं.
मीन- मकर की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मकर वाले शांत होते हैं मीन वाले ज्यादा बोलते हैं.इनकी शादी तभी सक्सेफुल बनेगी जब ये दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझेंगे. कुल मिलाकर बात करें तो इन दोनों की शादी अच्छी चलती है.
मीन राशि की कुंभ राशि से अनुकूलता ( Pisces & Aquarius Compatibility)
मीन राशि के लोग रोमांटिक और इमोशनल होते हैं. बड़े दिल वाले होते हैं मीन राशि के लोग. ऐसे लोग किसी के बारे में अपनी राय जल्दी नहीं बनाते. हर तरीके माहौल में ऐसे लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. मीन राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं, वहीं कुंभ राशि के लोगों की बात करें तो इस राशि के लोग बहुत सेल्फसेंटर्ड होते हैं. इनका स्वभाव थोड़ा सीरियस वाला होता है. इनमें कॉफिडेंस बहुत होता है. कुंभ राशि वाले बहुत मेहनती होते हैं.कुंभ राशि के स्वामी शनि देव है. इन दोनों राशि के लोगों का रिश्ता गहरा होता है. मीन राशि वाले सरल होते हैं और कुंभ राशि वाले क्य्टिव.
मीन- कुंभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन राशि के लोग बेहतर तालमेल के साथ अपनी शादी को बेहतर बना सकते हैं.मीन - कुंभ राशि का रिश्ता अच्छा चलता है.कुंभ कभी कभी दिल तोड़ने वाली बातें कर देते हैं, और मीन को यह कम पसंद आता है कि कोई मुंहफट उसका पार्टनर हो.
मीन राशि की मीन राशि से अनुकूलता (Pisces & Pisces Compatibility)
मीन और मीन के बीच का रिश्ता हाई लेवल का होता है, क्योंकि उनका रोमांस एक फैंटेसी की तरह होता है. एक दूसरे के जुड़ने के साथ ही वे पूरी तरह से एक दूसरे की फीलिंग में शामिल हो सकते हैं. ये दोनों एक दूसरे को एटैक्ट करते हैं फूल और मधुमक्खी की तरह, ये जोड़ी सभी जोड़ियों में श्रेष्ठ मानी गई है. इन राशि के लोग एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं , एक दूसरे को इंस्पायर करते हैं और एक दूसरे के केयर करते हैं.
मीन -मीन की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनका रिश्ता लंबा और अच्छा चलता हैं. ये जोड़ी स्वर्ग में बनीं जोड़ियों में से एक हैं.एक दूसरे प्यार, लगाव, देखभाल, दोस्ती इन की खासियत है. हर चीज एक दूसरे से शेयर करते हैं. इनकी शादी किसी परियों की कहानी से कम नहीं होती. कुल मिलाकर बात करें तो इन राशि वालों का रिश्ता अच्छा चलता है.
यह भी पढ़ें-