Pisces Finance Horoscope 2023: साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को मीन राशि के लग्न भाव में देवगुरु बृहस्पति संचरण कर रहें है और दूसरे भाव में राहु और चंद्रमा की युति बनी है. राहु ग्रह आपके लग्न भाव में और केतु ग्रह आपके सप्तम स्थान में गोचर करेंगे. 17 जनवरी को शनि आपके लाभ स्थान से 12वें भाव में गोचर करेंगे तो आप पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस साल आपके खर्च बढ़ेंगे. आइये जानें पूरे साल मीन राशि का आर्थिक राशिफल क्या कहता है?
आर्थिक राशिफल 2023 : मीन राशि
वर्ष 2023 में आपको धन कमाने के कई मार्गदर्शन मिलेंगे जिससे लंबी अवधि में धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. आपको निवेश की आदत डालनी होगी. इससे आपको लाभ हो सकता है. आपके कुछ ख़ास लोग आपको बचत करने और निवेश के लिए प्रत्साहन करेंगे साथ ही इसका तरीका भी बतायेंगे. ग्रहों के प्रभाव से अप्रैल से सितंबर के बीच आपकी झोली में अच्छा मुनाफा सकता है. शनि ग्रह की वजह से कानूनी मामलों में कुछ समस्या आ सकती है, जहां धन खर्च होगा, लेकिन अक्टूबर से दिसंबर के बीच आपको अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है.
जुलाई से सितंबर के बीच लंबी अवधि का निवेश लाभदायक रहेगा. यदि कोई पुरानी बचत है, तो वह आप की जमीन जायदाद को बढ़ाने में मददगार साबित होगी. मीन वित्त राशि फल 2023 के अनुसार अपने धन को व्यर्थ और जरूरत से ज्यादा खर्च न करें.
इस दौरान करियर की तरक्की आपको आर्थिक रूप से उन्नत बनाएगी. आप यदि कोई व्यवसाय करते हैं, तो इस वर्ष उसका विस्तार करेंगे और उसी से आपको धन संचय करने में मदद मिलेगी. इस दौरान म्यूच्यूअल फंड और एसआईपी में धन लगाना आपके लिए लाभदायक होगा. अक्टूबर से दिसंबर के बीच विदेशी माध्यम से धन प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे, क्योंकि विदेशी सौभाग्यशाली साबित होंगे. आप की अच्छी खासी कमाई होगी. व्यावसायिक उद्देश्यों से यात्रा करना आपके लिए लाभदायक होगा. साल के आखिरी महीनों में व्यवसाय और धन निवेश से लाभ होगा. निवेश के लिए यह समय अनुकूल है. निवेश के मूड में हैं तो निवेश करें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.