Meen Rashifal March 2025: मीन राशि वालों के लिए मार्च 2025 का महीना बहुत अच्छा रहेगा. करियर, व्यापार शिक्षा में तरक्की होगी और जीवन को नई दिशा मिलेगी. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मीन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.

मीन राशि मार्च 2025 मासिक राशिफल (Pisces March 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • सप्तम भाव के स्वामी बुध आपकी राशि में राहु के साथ जड़त्व दोष बना रहे है उसकी सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फेस्टिवल सीजन पर गिफ्ट शॉप, मोबाइल फूड ट्रक, मोबाइल, जेम एंड जेली मेकिंग, ट्रेवल एजेंसी, आइसक्रीम पार्लर बिजनेसमैन को प्रतिद्वंदियों के चलते ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
  • 2 तृतीय भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन के लिए स्थिति अनुकूल बनेगी.
  • 13 मार्च तक द्वादश भाव में विराजित सूर्य का सप्तम भाव से षष्डाष्टक दोष रहेगा, जिससे बिजनेसमैन को प्लानिंग अच्छी नहीं लगेगी अथवा उनमें कुछ गलती रह सकती है जिससे वो प्लानिंग कैंसल भी हो सकती हैं.
  • गुरु शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे फुटवियर, पार्टी ऑर्गेनाइजर, वॉल पेपर, कार वॉश एंड रिसेलिंग, पेट फूड स्टोर, इंटीरीयर डिजाइनिंग व्यापारियों की स्थिति में सुधार आएगा फलस्वरूप बिजनेस में लाभ प्राप्त करेंगे.
  • 29 मार्च से शनि आपकी राशि में रहेंगे जिससे बिजनेसमैन के सोचने और प्लान करने की क्षमता को बेहतर करेगी जिसका सीधा असर उनके बिजनेस पर पड़ेगा.

नौकरी-पेशा (Job-Career Horoscope):-

  • षष्ठ भाव के स्वामी सूर्य 13 मार्च तक द्वादश भाव में शनि के साथ रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से कुछ समय अच्छे तो वहीं कुछ समय खराब परिणाम देगा.
  • दशम भाव के स्वामी गुरु तृतीय भाव में रहते दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जॉब को लेकर कुछ असंतोष मन मस्तिष्क में रह सकता है.
  • आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे यह महीना नौकरी पेशा वालों के लिए बेहतर रहेगा.
  • चतुर्थ भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से फेस्टिवल सीजन पर एम्पलॉय के इंसेंटिव में वृद्धि हो सकती है.
  • 14 मार्च से आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप नौकरी को लेकर संतुष्ट रह सकते हैं या काफी हद तक बेहतर अनुभूति कर सकते हैं.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • आपकी राशि में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे आपको कुछ सहयोग देता रहेगा, लव लाइफ में किसी भी तरीके की लापरवाही करना आपके लिए उचित नहीं रहेगी.
  • तृतीय भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नए वाहन का आगमन हो सकता है, जो आपके लिए समझदारी का काम होगा.
  • 14 मार्च से आपकी राशि में सूर्य- राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां बीच-बीच में देखने को मिल सकती है.
  • चतुर्थ भाव में विराजित मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से विवादित भूमि इत्यादि खरीदने या लालच में आकर पूंजी फंसा सकते हैं.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • तृतीय भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे नेवीस आर्मी, एयर फोर्स, SSC, NDA, CDS, IBPS PO, Clerk, SBI PO प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की परफोर्मेंस में सुधार आएगा जो उनके लिए आगे के रास्ते खोलेगा.
  •  28 मार्च तक द्वादश भाव में विराजित शनि का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे खिलाड़ियों को स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा.
  • आपकी राशि में विराजित राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से विदेश में MBBS और MS की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
  • गुरु–शुक्र का परिवर्तन योग रहने से मनोविज्ञान,बी.एड, M.ed, PGDCA, BSTC, CA, CS, HR, MBA, MCOM, MSC विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

  • महीने के शुरुआत से 13 मार्च सूर्य द्वादश भाव में शनि के साथ रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपको पेट से जुड़ी कुछ परेशानियां सामने आ सकती है.
  • आपकी राशि में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहने से संतान की सेहत आपको तनाव दे सकती है.
  • 14 मार्च के बाद प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों की यात्रा हो सकती है.
  •  सेहत को लेकर छोटी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा.

मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi 2025 Upay)

13 मार्च होली पर 50 ग्राम जीरा और 50 ग्राम नमक की आहूति होलिका में दें. अगले दिन एक पीले कपड़े में होलिका दहन की 7 चुटकी राख, 7 तांबे के सिक्के और 11 कौड़ी बांधकर घर के मंदिर रख दें. इससे धन लाभ होता है और तरक्की मिलेगी.
30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर माँ दुर्गा को लाल पुष्प और नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई चढ़ाये. नौ दिनों तक सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय। मंत्र का लाल चंदन की माला से 108 बार मंत्र जाप करें.

ये भी पढ़ें: Aquarius Monthly Horoscope March 2025: कुंभ राशि वाले व्यापारी सुझबूझ के साथ करें बिजनेस, पढ़ें मार्च मासिक राशिफल