Pisces Weekly Horoscope: मीन राशि वालों को इस सप्ताह मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. मन में भटकाव होगा, जिसके कारण निर्णायक मोड़ तक पहुंचने में खुद को असक्षम महसूस करेंगे. खर्च बढ़ने की आशंका रहेगी. इसे नियंत्रित करने के लिए बेकार की चीजों की खरीदारी करने से बचें. लोगों से जिस भाव की अपेक्षा रहेगी वो प्राप्त नहीं होगा. जिसके कारण मन में उदासी का भाव बना रहेगा. नेटवर्किंग से जुड़े लोगों के लिये दिन नये अवसर खोल सकता है. सरकार के नियमों का पालन करें, अन्यथा कानूनी दांव पेंच में फंस सकते हैं. जितना हो सके लोगों की मदद करें. कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आपकी छवि खराब हो क्योंकि ग्रहीय स्थितियां सम्मान में कमी करा सकती हैं. 
 
आर्थिक एवं करियर- मीन राशि वाले कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो सतर्क होकर ही कुछ नया काम शुरू करें. ऑफिशियल कार्यों में बाधा खड़ी हो सकती है, ऐसे में अलर्ट रहना होगा. कार्य में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना होगा, इससे काम को जल्द और सिस्टमैटिक तरीके से कर पाने में सक्षम हो पाएंगे. बॉस से कॉल पर संपर्क बनाएं रखना चाहिए, जिससे आपके काम की गतिविधियां उन्हें भी पता रहेंगी और काम की गति में भी तेजी बनी रहेगी. आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल रहने वाला है. कारोबार बढ़ाने के लिए धन की कमी रहेगी, लेकिन इसको लेकर निराशा के भंवर में नहीं फंसना है. व्यापारियों को विवादों से बचना हितकर साबित होगा. कारोबार में कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं. फाइनेंस से संबंधित बिजनेस करने वालों के लिए सप्ताह अनुकूल नहीं है, ऐसे में उधार लेन-देन से बचना उचित होगा. व्यापारियों को ग्राहकों से बना कर चलना होगा अन्यथा मार्केट में छवि खराब होने में देर नहीं लगेगी.
 
स्वास्थ्य- मीन राशि वालों को इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है. एलर्जी की समस्या हो सकती है. शारीरिक थकान बढ़ेगी. हल्का और सुपाच्चय ही भोजन करें, अन्यथा पेट दर्द और कब्ज की समस्या परेशानी में डाल सकती है. मोबाईल का अधिक प्रयोग के आंखों से संबंधित परेशानियां बढ़ेगी, इसलिए इनसे दूरी बनाने में ही समझदारी है. नसों में खिंचाव व दर्द रहेगा. सर्दी खांसी से परेशान हो सकते है. इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाइयों और खानपान का सेवन अधिक से अधिक करें. बीमार चल रहें लोग नियमित दवा लेना न भूलें.
 
परिवार एवं समाज- मीन राशि वाले इस सप्ताह पारिवारिक उलझनों को सुलझाने की कोशिश करें. छोटों के साथ अधिक समय व्यतीत करें. घरेलू अनावश्यक खर्च हो सकते हैं, जिसके कारण मंथली बजट बिगड़ सकता है. आसपास का माहौल काफी अनुकूल रहेगा. संतान को लेकर चिंता आपकी परेशानी का कारण बनेगी. कोई महत्वपूर्ण वस्तु खोने की आशंका है, जिसको लेकर मन में अननोन फियर बढ़ेगा. जीवनसाथी से विवाद करने से बचें, तो वहीं दूसरी ओर संबंधों में मधुरता बढ़ाने के लिए उन्हें कोई तोहफा लाकर दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Budh Margi 2022 : कल बुध वक्री से हो रहे हैं 'मार्गी', इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें राशिफल


Astrology : क्रोध पर काबू नहीं कर पाते हैं जिनकी होती है 'राशि', इस आदत के कारण उठानी पड़ती हैं बड़ी परेशानियां