Pisces Monthly Horoscope January 2023: नए साल 2023 की शुरुआत होने वाली है. आइये पंडित सुरेश श्रीमाली से जानें कि नए साल का जनवरी माह मीन राशि वालों केलिए कैसा रहेगा?
मीन राशि का मासिक राशिफल जनवरी 2023
धन और व्यापार
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जनवरी की शुरुआत से आपका व्यापार फिर अच्छी रफ़्तार पकड़ सकता है.
- 13 जनवरी तक बिजनस के कारक बुध दशम भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे. इससे आपको अपनी कुशलता और बौद्धिक क्षमता के बलबूते आपको बंपर सफलता मिलेगी.
- 3,4,21,22,30,31 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इसके प्रभाव से आपको रियल स्टेट, म्यूचल फंड, शेयर मार्केट में निवेश बेहतर लाभ दिलाएगा.
- 16 जनवरी तक शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इस दौरान आपको नियम कानून के दायरे में रहना बेहतर होगा.
करियर और नौकरी
- दशम भाव के देवगुरु गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे जिससे अपनी योग्यता और कोशिश के बूते पर इस जनवरी में आपको बढ़िया जॉब मिलेगा.
- दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे सरकारी नौकरी मिलने के भी इस महीने योग हैं.
- मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपको कार्यस्थल पर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
- राहु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपके बॉस में आपके काम से खुश ना हों, इसके लिए कुछ विरोधी लोग आपकी शिकायत कर सकते हैं लेकिन आपको अपना काम जिम्मेदारी से करते रहना है.
पारिवारिक लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
- इस साल की 1,2,23,24,28,29 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पारिवारिक रिश्तों में मनमुटाव हो सकता है. इस लिए अपने अहं को हावी न होने दें.
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह आपकी लव लाइफ में ग़लतफ़हमी लगभग पूरी तरह से ख़त्म हो सकती हैं.
- 21 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जीवनसाथी के साथ आपका सामंजस्य ज़्यादा मजबूत होगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षक (Students & learners)
- शिक्षा कारक गुरू आपकी राशि में हंस योग बना रहे है. जिससे छात्र- छात्राएं अपने ट्यूशन कोचिंग पुस्तकालय यूट्यूब वीडियोज से पढ़ाई में रूचि लेंगें.
- 16 जनवरी तक शनि सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अच्छे परिणाम के लिए स्टूडेंट्स अपने सीनियर का अनुभव प्राप्त करने में आगे रहेंगे.
- इस साल के 17,18,25,26,27 जनवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इसके प्रभाव से स्टूडेंट्स इस माह अपनी परीक्षा में सबसे अच्छा परफार्मेंस देंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel)
- इस साल 15,16 जनवरी को अष्टम भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा व राहु की सातवीं अष्टम भाव पर है. इस लिए दिन बहुत जरूरी हो तभी बाहर, घर से बाहर यात्रा पर निकलें. घूमने ले जाने वाले पैरेंट्स हैं, इस महीने किसी अन्य दिन अपने बच्चों के साथ यात्रा पर निकलें ती उत्तम होगा.
- मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने माइग्रेन, सिरदर्द या मतली वगैरह की शिकायत रह सकती है. आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.