Pisces Monthly Horoscope : इस माह स्थितियां भले ही कठोर नजर आएं लेकिन इससे आपका कुछ नुकसान नहीं होगा. देवी व हनुमान जी की उपासना और जरूरतमंदों की सेवा करने से सभी कष्ट दूर होंगे, अपनी क्षमतानुसार पाठ पूजा और दान करते रहें. कानूनी समस्या से दूरी बनाकर रखनी है. महीने के आखिरी दिनों में कुछ आर्थिक तनाव आता नजर आएगा, लेकिन कोई न कोई व्यवस्था बन जाएगी, जिससे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह माह विशेष सावधानी दो बातों पर रखनी है- प्रथम खर्चों पर लगाम लगानी चाहिए, दूसरा मेहनत से जी नहीं चुराना है. माह के अंतिम सप्ताह कुछ उपलब्धियां प्राप्त होगी. सामाजिक छवि मजबूत होगी और लोग आपके गुणों की प्रशंसा करेंगे. इस समय लेखन की कला मजबूत हो सकती है, इस राशि के छोटे बच्चों की लिखावट पर अभिभावक को ध्यान देना चाहिए.
आर्थिक एवं करियर- इस माह कर्मक्षेत्र में संतुलित व्यवहार रखें, जिससे आपके सहयोगी भी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये माह काफी अच्छा रहेगा. व्यापारियों को धन प्राप्ति के नये मार्ग विकसित होंगे वहीं दूसरी ओर धन लाभ के कई अवसर आपके हाथ में आते-आते फिसल भी सकते हैं, इस ओर सचेत रहें. विवादास्पद स्थिति से बचना होगा. दूसरों के बहकावे में न आएं. जो कार्य सौंपे जाएं उनको पूरा करना की जिम्मेदारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इधर की बात उधर करने वाले सहकर्मियों से दूरी बनाए रखनी होगी. खेल से जुड़े लोगों को अपने प्रदर्शन पर विशेष ध्यान देना चाहिए किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त हो सकती है.आप कोई मुकदमा जीत सकते हैं या व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में आपका पलड़ा भारी रहेगा.
स्वास्थ्य- सेहत में व्यायाम का सहारा लेना चाहिए इससे बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में भी कामयाब हो पाएंगे. अपेंडिक्स की समस्या से परेशान चल रह रहे लोगों को डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए, और लापरवाही से बचना चाहिए. क्षय रोग के प्रति अलर्ट रहें, वरना समस्या बढ़ सकती है. माह के दूसरे सप्ताह में स्थिति बीमार चल रहे लोगों के लिए कुछ चिंताजनक हो सकती है. त्वचा से संबंधित रोगों के प्रति सजग रहें मौसम का बदलाव और हवा परेशान कर सकता है. बीमारी को रोकने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. इसलिए व्यर्थ की चिंताएं जो सेहत को अफेक्ट करें उन्हें अत्यधिक गहराई से न लें. मांसाहारी लोगों को इस बार इससे दूरी बनाकर चलने की सलाह है.
परिवार एवं समाज- जो लोग परिवार से दूर रहते हैं, वह घर से संपर्क रखें, यदि संभव होतो इस होली अपने मूल निवास अवश्य जाएं. परिवार में आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए सभी एक साथ भोजन करने की परंपरा पुनः शुरू करें. अपनों के साथ सुख-दुख बांटने का अच्छा मौका मिलेगा. यदि कोई समस्या चल रही है तो उसके हल ढूंढने में भी परिजन सहायता करेंगे. समाज में सम्मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त बढ़ेगी. रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा. घर का स्टोर रूम काफी दिनों से साफ नहीं करवाया हो तो इस माह अवश्य साफ करें. किसी धार्मिक कार्य में सम्मिलित होंगे. परिवार वालों से नए रिश्ते की बात कर सकते हैं.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम