Pisces Monthly Horoscope April 2023: मीन राशि वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना अच्छा रहेगा. म्यूचुअल फंड्स, शेयर मार्केट वगैरह में इन्वेस्टमेंट इस माह ठीक नहीं होगा. जानते हैं मीन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना. (Pisces April 2023 Rashifal).


मीन व्यापार-धन (Pisces April Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 21 अप्रैल तक आपकी राशि में हंस योग रहेगा जिससे कुछ महीनों से पीछे रहा हुआ आपका बिजनेस इस महीने में स्मूदली आगे बढ़ सकता है.


  • 05 अप्रैल तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे मार्केट पर आपकी पकड़ और आकलन की चहुंओर प्रशंसा संभव है.




  • द्वितीय भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे सलाह के बगैर म्यूचुअल फंड्स, शेयर मार्केट वगैरह में इन्वेस्टमेंट इस माह ठीक नहीं होगा.





मीन राशि नौकरी और पेशा (Pisces April Rashifal 2023 Job & Profession)




  • मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपनी बिजनेस सम्बन्धित वेबिनार या सेमिनार जॉइन करके अपनी स्किल्स को चमकाने से करियर को बढ़िया शेप देने की कोशिश आपके लिए बढ़िया रहेगी.



  • 21 अप्रैल तक आपकी राशि में हंस योग रहेगा जिससे सरकारी कार्यलय में काम कर रहे लोग अपनी ट्रांसफर चाहते है तो इस टाइम आपका ये डिसीजन सही प्रूव हो सकता है.


  • 14 अप्रैल से द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अप्रेल आपको एक अच्छा टीम लीडर बना सकता है, काम में आगे रहने के लिए सीनीयर्स को कहिए ताकि आपको अच्छी रेस्पॉन्सिबिलिटी मिल सके.




मीन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Pisces April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • 06 अप्रैल से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में आप अपने हमसफर के साथ आनंद से रह सकेंगे.


  • 21 अप्रैल तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पैरेंट्स को प्यार करते हुए आप उनकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश में रहेंगे.



  • मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव बर्ड्स अपने अपने पार्टनर के साथ दिल से जुड़े रहेंगे.


मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Pisces April Rashifal 2023 Students & Learner)




  • 21 अप्रैल तक आपकी राशि में हंस योग रहेगा जिससे हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स और लर्नर्स बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे.




  • 22 अप्रैल से द्वितीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे फ्री टाइम में तफरी, ऑनलाइन गेम्स वगैरह में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए.



  • 18,19 अप्रैल को आपकी राशि में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग रहेगा जिससे कॉम्पिटिटिव एग्जाम् मे अपने बढ़िया रिजल्ट्स के लिए रिवीजन पर आपका पूरा ध्यान रहेगा. 


मीन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces April Rashifal 2023 Health & Travel)




  • 14 अप्रैल से द्वितीय भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे अप्रेल में आपको सेहत का पूरा ख्याल रखने की जरूरत है.



  • मंगल का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्मॉल फेमेली ट्रिप पर आपके घर इस महीने अतिथि आ सकते हैं. 


मीन राशि वालों के लिए उपाय


06 अप्रैल हनुमान जयंती पर- हनुमान बाहुक का पाठ करके लाल रंग की ध्वजा हनुमान मंदिर की छत पर लहराएं. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- कोई भी सफेद रंग की मूर्ति को घर अथवा व्यापार स्थल पर रख दें. साथ ही रामचरित मानस के अरण्यकाण्ड का पाठ करें और गरीब को पुस्तक भेंट दें.


ये भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2023: कामदा एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां, जान लें पूजा के नियम



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.