Pisces Monthly Horoscope March 2023: मीन राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना अच्छा रहेगा. नए स्टार्टअप के लिए भी समय अच्छा है. साझेदारी में बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो इस समय किया जा सकता है. इस महीने आप रिश्तों को बेहरतीन ढंग से निभाते नजर आएंगे, जिसमें कोई आपका सानी नहीं होगा. जानते हैं मीन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Pisces March 2023 Rashifal).


मीन व्यापार-धन (Pisces March Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 14 मार्च तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे इस महीने आपके बिजनेस या न्यू वेंचर में ग्रोथ की बढ़िया संभावना हैं.

  • 13 मार्च से मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नए स्टार्टअप को नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने की आपकी पुरजोर कोशिश रहेगी.

  • 11 मार्च तक आपकी राशि में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे अपने बिजनेस प्लेस पर इस सीजन रिलेटेड मार्केटिंग से मार्केट में छा जाएंगे.

  • 16 मार्च से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में नए इन्वेस्टर इंटरेस्ट दिखा सकते है और इस माह पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करना ठीक ही लग रहा है.



मीन राशि नौकरी और पेशा (Pisces March Rashifal 2023 Job & Profession)



  • इस पूरे महीने दशम भाव के लॉर्ड गुरु आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे, जिससे मार्च में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे आपकी अथॉरिटीज आपसे खुश रहेंगी.

  • 14 मार्च तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे बेरोजगर लोगों को हाई स्टेटस वाला जीवन सपना लगेगा पर हम आपको बता रहे हैं कि जल्दी ही आपके सपने सच होने को हैं, मेहनत से लगे रहिए.

  • 13 मार्च से मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब प्रोफाइल में वर्क लोड बढ़ने की संभावना प्रबल है.

  • 16 मार्च से आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे ऑफिस में आपकी रेपुटेशन कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली और इंप्रेसिव रहेगी.


मीन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Pisces March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • 11 मार्च तक आपकी राशि में शंख योग व मालव्य योग रहेगा, जिससे कुंवारों को मनचाहा हमसफर मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं. आपकी बड़ी सोच आपकी राह आसान करेगी.

  • 13 मार्च से मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से रिलेशनशिप को निभाने के मामले में आपका कोई सानी नहीं होगा.

  • 12 मार्च से शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में आनंद रहेगा पर कहीं से कुछ जलने की बू आ सकती है, इसलिए सतर्क रहिएगा.


मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Pisces March Rashifal 2023 Students & Learner)



  • इस पूरे माह शिक्षा कारक गुरु आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे, जिससे हायर एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स, अपने पढ़ाई के टारगेट्स को आसानी से पूरा कर पाएंगे.

  • गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लर्नर्स अपनी स्किल्स को तराशने के साथ काम में परफेक्शन लाते नजर आएंगे.

  • 28,29,30 मार्च को चतुर्थ भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे गर्ल स्टूडेंट्स को अपना एकेडमिक वर्क अप टू डेट रखना इस महीने पहली पसन्द होगा.


मीन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces March Rashifal 2023 Health & Travel)



  • 14 मार्च तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से कभी-कभार की आलस्य भी किसी छोटी समस्या को बढ़ा सकती है, इसलिए सतर्क रहना होगा.

  • 11,12 मार्च को अष्टम भाव चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे फैमिली एंड फ्रेंड्स के साथ कोई ट्रिप प्लान करना चाहेंगे पर शायद मुकम्मल ना हो सके.


मीन राशि वालों के लिए उपाय


06 मार्च होली पर- एक बड़े पान का पत्ते लें। इस पर एक मुट्ठी हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ साबुत सुपारी और कपूर रखें. होलिका की 7 परिक्रमा करके अग्नि में डाल दें. शारीरिक कष्ट कम होंगे और मन प्रसन्न रहेगा.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां गौरी की आराधना करें. साथ ही ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।’ मंत्र की 1 माला जाप करें.


ये भी पढ़ें: Shani Pradosh Vrat 2023: होली से पहले शनि प्रदोष व्रत कब? जानें डेट, मुहूर्त, शिव पूजा से खुश होंगे शनि देव



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.