Pisces Monthly Horoscope : इस माह आपको कहीं चैरिटी करने का मौका मिले तो परमार्थ के कुछ काम अवश्य करें. इस समय बनाया गया नेटवर्क भविष्य में आपको बहुत लाभ देगा. आर्थिक रूप से स्थितियां अच्छी हो सकती हैं आपको बस सजग रहना है. किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो धैर्य और संयम से ही रास्ता निकाले. न्याय व्यवस्था और फाइनेंस से जुड़े कार्यों के लिए माह उपयुक्त रहने वाला है. 21 अप्रैल तक विरोधी सक्रिय नजर आ सकते हैं, ऐसे में खुद को कमजोर न पड़ने दें. इस बार पुराने बिगड़े सम्बन्धों को सुधारने के अवसर प्राप्त होंगे, इसलिए कोशिश करें की जितना हो सके लोगों को माफ कर पुनः रिश्तों को मजबूत करें. नवरात्रि के दिनों में एक बार ही मगर हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें, ऐसा करने से आपको मानसिक रूप से बल मिलेगा.
आर्थिक एवं करियर- इस माह किसी नए कार्य की शुरुआत व नींव डाली जा सकती है. नौकरी से जुड़े लोगों को इस बार अच्छे लोग मिलेंगे ज्ञानी लोगों के साथ आपकी मुलाकात लाभकारी सिद्ध होने वाली है. मीटिंग होगी, कुछ नए काम आपको बताया जाएंगे जिसको लेकर आपको प्लानिंग करनी है. कारोबारियों की मार्केट में साख बढ़ेगी, इसके अतिरिक्त यदि राजनीति में सक्रिय रहते हैं तो यह समय जनसंपर्क बढ़ाना है. एक से अधिक लोगों से मिलना-जुलना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. माह मध्य में व्यापारिक वर्ग को थोड़ा सा भार महसूस होगा मार्केट में फंसा हुआ धन कहीं डूबा डूब न जाए इसकी चिंता रहेगी.माह के तीसरे सप्ताह से कारोबार को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए क्योंकि इस समय किया गया प्रयास सार्थक होगा.
स्वास्थ्य- सेहत को लेकर यदि आपका वजन अधिक है तो आपको ह्रदय के हित के लिए इसको कम करने की सलाह है. छोटे बच्चे को खेलते कूदते समय ध्यान रखना है दांत में चोट ना लग जाए होंठ में चोट न लग जाए थोड़ा ऐसा मुंह को सेव करके चलना है. कमर का विशेष ध्यान रखना चाहिए काम करते समय अपने बैठने का तरीका ठीक रखें, अन्यथा स्लिप डिस्क जैसी दिक्कतें तक हो सकती हैं. गर्भवती महिलाओं को बच्चे के मूवमेंट पर नजर रखनी होगी. आपकी लापरवाही मुश्किलों में डाल सकती है. अग्नि से संबंधित कार्य करते समय अलर्ट रहें, इस माह फायरी प्लेनेट आपको आग की चपेट में लेने के फिराक में हैं. मोबाईल का अनावश्यक प्रयोग मानसिक तौर पर ठीक नहीं है.
परिवार एवं समाज- परिवार को लेकर इस माह थोड़ी सी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन उसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं. पिता की सेवा करनी चाहिए ससुर हो या पिता यदि उनका स्वास्थ्य खराब है तो केयर करने में लापरवाही न करें. जीवनसाथी को ज्ञान व करियर में उन्नति मिलेगी. इस नवरात्रि लग्जरी वस्तुओं को खरीदने के मौके बनेंगे, तो वहीं रिश्तेदारों का भी आगमन अधिक रहेगा. घर के छोटों से शुभ सूचना मिलने की उम्मीद है, साथ ही कुल में वृद्धि के भी संकेत नजर आ रहें हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. पिता पक्ष के विवादों में आपको नहीं बोलना चाहिए. घर में यदि कन्या है तो उनकी प्रसन्नता पर ध्यान रखें.
कर्क राशि वालों के लिए करियर के मामले में कैसा रहेगा ये साल जानें, वार्षिक राशिफल
इन राशियों को धन के मामले में देना होगा ध्यान, नहीं तो लक्ष्मी जी हो सकती हैं नाराज