Pisces Personality: मीन राशि 12 राशियों के चक्र में अंतिम राशि है. देवगुरु बृहस्पति मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं. इस राशि के जातक पूरे राशि चक्र में सबसे सहज और सरल होते हैं. मीन राशि का प्रतीक चिह्न मछली की एक जोड़ी होती हैं. इस राशि के जातक रोमांटिक और भावनात्मक होते हैं. इसके अलावा इनके अंदर अनेक विशेषताएं होती हैं. आइये जानें:


होते हैं बहुत कोमल और दयालु: मीन राशि के जातक अपने चिन्ह मछली की ही तरह शांत, बहुत कोमल और दयालु प्रवृति के होते हैं. इनका स्वभाव बेहद सहानुभूति-पूर्ण होता है. इस कारण काफी लोग इन्हें पसंद करते हैं. ये लोग आदर्शवादी दुनिया में रहना पसंद करते हैं. कई बार तो इन्हे कल्पना और तथ्य में भेद करना कठिन हो जाता हैं.


कलात्मक विचारों के होते हैं धनी: मीन राशि के लोग कला, संगीत, साहित्य लेखन के बहुत प्रेमी होते हैं. ये लोग कलात्मक विचारों के बहुत धनी होते हैं. किसी भी माहौल में अपने आपको बहुत जल्द एडजस्ट कर लेते हैं. किसी भी परिस्थिति को आसानी से समझ सकते हैं.  


शारीरिक बनावट: इन जातकों का कद औसत होता है और ये लोग थोड़े मोटे होते भी हैं. इनकी आँखें बेहद सुंदर और आकर्षित होती हैं.


होता है रहस्यमयी व्यक्तित्व: मीन राशि के जातकों का व्यक्तित्व बहुत ही रहस्यमयी होता है. इनके बारे में अनुमान लगाना बेहद कठिन होता है. ये लोग काफी धार्मिक प्रवृति के होते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि ये लोग बहुत बुद्धिजीवी होते हैं.


जिद्दी और स्वतंत्र स्वभाव:  मीन राशि के जातक जिद्दी होने के साथ –साथ स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं. ये लोग दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं. ये लोग बहुत जल्द ही ऊबकर विचलित होने लगते हैं. ये उधार दिए हुए पैसे के लिए पीछे नहीं पड़ते हैं क्योंकि ये उम्मीद होती है कि लोग स्वेच्छा से पैसा लौटा देंगे. ये जातक अविवाहित जीवन की तुलना में वैवाहिक जीवन में ज़्यादा सुखी रहते हैं.


इन वर्षों में होता है भाग्योदय: मीन राशि के जातकों का भाग्योदय उनके जीवन के 16वें वर्ष, 22वें वर्ष, 28वें वर्ष या 33वें वर्ष की आयु में होता है.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.